PUBG Me KD Kaise Badhaye – गेम के मामले में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम pubg हैं. इस गेम ने हर वो गेम को पीछे छोड़ा हैं, जो अब तक पॉपुलर रहे हैं.
Pubg से आने से लोग अन्य गेम को छोड़कर ज्यादा इस गेम को खेलना पसंद कर रहे हैं. Pubg गेम में सब्से ज्यादा मैटर KD करता हैं. प्लेयर सबसे ज्यादा फोकस KD पर करते हैं.
इससे प्लेयर का गेम प्ले अच्छा होता हैं. Pubg ऐसा गेम हैं, जिसे हर कोई खेलना पसंद करता हैं. बच्चा – बच्चा इस गेम को खेलने में लगे रहते हैं.
कुछ प्लेयर अपने kd को इम्प्रूव करने के लिये रात – दिन मेहनत करते हैं. लोग दूसरे प्लेयर का गेम स्किल्स पता लगाने के लिए उसके kd रेश्यो से जज करते हैं.
अगर सामने वाला का kd अच्छा हैं, तो वो अपने टीम में ले लेगा, लेकिन कम kd होने के कारण टीम में नही लेगा. इसीलिए kd pubg गेम में बहोत मैटर करता हैं और मैं इस चीज़ को देखकर ये पोस्ट PUBG Me KD Kaise Badhaye लिख रहा हूँ.
- Photo Ka Background Kaise Change Kare Jio Phone Se
- PUBG Mobile Korean Version Download
- PUBG Kis Desh Ka Game Hai
PUBG में KD क्या हैं (What Is KD In PUBG)

Kd एक तरह का आपका स्किल बताता हैं. ये आपको बताता हैं, आपका गेम गेम प्ले कैसा हैं. अगर kd ज्यादा हुआ, तो गेम प्ले बहोत अच्छा हैं और कम हुआ तो आपका स्किल खराब हैं.
Kd से लोग पता लगा लेते हैं, कोई प्लेयर नूब हैं या प्रो हैं. पहले kd का सिस्टम थोड़ा अगल था, लेकिन अब इसे चेंज कर दिया गया हैं. पहले विनर विनर चिकन डिनर करने पर वो मैच काउंट नही होता था,
जिसके चलते आपका इम्प्रूव हो जाता हैं. पहले प्लेयर 3/4 किल करके विनर विनर चिकन डिनर ले लेते हैं और वो मैच न काउंट होने की वजह से स्टैटिक्स और ज्यादा बढ़ जाता हैं.
इससे प्लेयर को काफी फायदा होता था, लेकिन अब का kd सिस्टम बदल चुका हैं. पहले 0 किल करने के बाद और चिकन डिनर पर लेने पर kd रेश्यो में कोई बदलाव नही होता था,
लेकिन अब आप ऐसा करते हैं, तो आपका kd रेश्यो कम होगा. अब आप विनर विनर चिकन डिनर करे या ना करे इससे kd रेश्यो में कोई बदलाव नही होगा. Kd में जब बदलाव होगा,
जब आप किल्स ज्यादा करेंगे. अब जितना ज्यादा किल्स उतना ज्यादा kd रेश्यो. ये सिस्टम इसीलिए लाया गया हैं, ताकि pubg में जो चीटिंग करते हैं, उनको रोका जाए.
Cheater किसी दूसरे प्लेयर को रैंक पुश करवाने के लिए पैसा लेता था और प्लेयर को पहले किल करने का मौका देता था.
ताकि kd मेंटेन रह सके. जब प्लेयर एनयमीज़ को कील नही कर पाता तो, cheater उसे किल कर देता था. अब नया kd सिस्टम से ऐसा करने से कोई फायदा नही हैं, अब जो किल्स वही करेगा, जिसे अपना kd बढ़ाना हैं.
PUBG Me KD Kaise Badhaye (How To Increase KD In PUBG)

Pubg में kd हर तरीका से बढ़ाया जा सकता हैं. जैसे
- Four Fingers
- Best Sensvity
- High Specification Phone
- Play With Teamate
- Play Less Graphics
- Daily Practice In Tranning Center
- Kills Bots
अगर आप इस तरीको को फॉलो करेंगे तो आपका kd 100% बढ़ जायेगा. इसके अलावा आपको जो सही लगे, उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोर फिंगर्स से खेले
अगर आप फोर फिंगर के साथ खेलते हैं, तो आपका पॉसिबिल्टी ज्यादा बढ़ जाता हैं, किल्स करने का. फोर फिंगर्स से आप एक साथ बहोत कुछ कर सकते हैं, जैसे पीक & फायर, क्राउच & फायर, स्कोप & फायर जैसे चीज़ एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. हो सके तो कोशिश कीजिये फोर फिंगर्स खेलने का.
बेस्ट सेंसिविटी इस्तेमाल करे
गेम में किसी भी चीज़ को हैंडल करने के लिए सेंसिविटी का इस्तेमाल होता हैं. अगर आप अपने मुताबिक सेंसिविटी सेट किया हुआ हैं, तो आप अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे. कुछ प्लेयर दूसरे का सेंसिविटी कॉपी कर लेते हैं और ऐसे में सेंसिविटी को हैंडल नही कर पाते हैं. ऐसा आप बिल्कुल ना करे. आपको वही सेंसिविटी रखना हैं, आपके लिए सूटेबल हैं.
अच्छा स्पेसिफिकेशन वाले फ़ोन में PUBG खेले
अगर आपका सेंसिविटी अच्छा हैं और फोर फिंगर से खेलते हैं, फिर किसी लौ डिवाइस में आपका खेलने का कोई फायदा नही हैं. क्योंकि इससे pubg में हर समय lag देखने को मिलेगा. वही एक अच्छा डिवाइस में pubg खेलते हैं, तो आप बड़े आराम से एनिमी को किल सकते हैं.
अपने Teamate के साथ खेले
Pubg में teamate के साथ खेलना जरूरी हैं. अगर कोई एनिमिएस आपके squad पर पुश कर देता हैं, तो ऐसे में आपका teamate साथ में होना चाहिए. फिर आप आसानी से squad को वाइप कर पाएंगे.
कम ग्राफ़िक्स में खेले
कुछ प्लेयर अच्छा दिखने के लिये हाई ग्राफ़िक्स करते हैं. ऐसे करने से कही न कही आपका गेम lag होना शुरू हो जायेगा. हो सके तो कम ग्राफ़िक्स में pubg खेले. इससे बैटरी भी कम खत्म होगा. जिनके पास एक हाई & फ़ोन हैं, वो हाई ग्राफ़िक के साथ खेल सकते हैं, लेकिन मैं आपको रेकमेंड करूँगा कम ग्राफ़िक पर ही खेले.
रोज ट्रेंनिंग सेंटर में प्रैक्टिस करे
गेम खेलने से पहले एक बार 10/15 मिनट के लिए ट्रेंनिंग सेंटर में प्रैक्टिस करे. इससे आपका हाथ सेट हो जायेगा. ऐसा आपको रोज करना हैं. ऐ आपका गेम प्ले सुधारने में मदद करेगा.
बोट का किल करे
हर गेम में 3/4 बोट आसानी से मिल जाते हैं. जभी कोई बोट आये तुरंत आपको किल करना हैं. बोट किल और एनिमी किल करने से kd इम्प्रूव होगा. कोशिश यही करे 4/5 एनिमी किल करे और बोट किल करे. इस तरीके से kd ऑटोमैटिक इनक्रीस हो जायेगा.
निष्कर्ष
Kd इनक्रीस करने के लिए मैंने अपको 7 स्टेप्स बताया हैं. अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं, तो डेफिनेटली आपका kd बढ़ जायेगा. Kd बढ़ाने के लिए आपको अपना IQ लेवल भी लगाना होगा.
गेम में अक्सर ऐसा situations आ जाता हैं, हमे IQ लेवल भी जरूरत पड़ता हैं. फिर उस समय पर स्किल्स काम नही आता हैं. हर समय पर स्किल्स का इस्तेमाल ना करे. सीरियस situation में हमेशा IQ पर ध्यान दे. आपने प्रॉपर जान लिया हैं, PUBG Me KD Kaise Badhaye.