अगर आप एक pubg में एक स्नाइपर लवर हैं, तो ये पोस्ट आपके के लिए होने वाला हैं, क्योंकि आज मैं आपको PUBG में स्निपिंग कैसे इम्प्रूव करे, ये स्टेप बाय स्टेप सिखाऊंगा. Pubg गेम में सबसे ज्यादा खुसी जब मिलता हैं, जब कोई एक स्नाइपर गन मिल जाए.
जो rusher होते हैं, उनको स्नाइपर से कोई मतलब नही होता हैं, लेकिन ऐसा नही हैं, दूर के एनिमी नही किल कर सकते. Rusher में क्लोज रेंज के साथ long रेंज एनिमी को किल करने का स्किल्स होता हैं, भले ही एक स्नाइपर गन ना हो. Rusher long के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं.
किसी एक गन में 6x या 4x लगाकर long रेंज एनिमी को किल करते हैं. स्प्रे के लिए ज्यादातर M416 गन का यूज़ करते हैं. स्नाइपर एक टाइमिंग का इंतज़ार करते हैं और उस टाइम पर headshot देते हैं, जिससे एनिमी एक ammo में नॉक आउट हो जाता हैं.
स्पिनर को headshot का इंतेज़ार करना पड़ता हैं, लेकिन ऐसा वही कर पाते हैं, जिनके पास ये एबिलिटी हैं, अगर आप भी चाहते हैं, आपका स्निपिंग स्ट्रांग हो. इसके लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़े, तो आईये सीखते हैं, PUBG में स्निपिंग कैसे इम्प्रूव करे.
- बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में नया एड्रेस कैसे बदले
- PUBG Mobile Korean Version Download
- Op Full Form In PUBG
PUBG में स्निपिंग कैसे इम्प्रूव करे (How To Improve Sniping in PUBG Mobile)

एक स्नाइपर बनने के लिए आपको डैली प्रैक्टिस करना होगा. इसमें सबसे ज्यादा मैटर स्कोप का सेंसिविटी करता हैं. अगर आपका सेंसिविटी ज्यादा रहेगा, तो आप एनिमी को क्विक headshot नही दे पाएंगे, वही आपने अपने हिसाब से सेंसिविटी सेट किया हैं, तो फिर आप जल्दी headshot देना सिख जाएंगे. इसके अलावा और भी कुछ मैटर करता हैं.
डैली TDM मैच खेले
आपको पता होगा tdm में दो मैच होते हैं, evoground और team deathmatch. आपको सिर्फ team deathmatch खेलना हैं और लेआउट में M24 को सेलेक्ट करना हैं. डैली आपको team deathmatch में 2/3 मैच M24 से एक शॉट में किल करना हैं.
आर्केड में डैली स्निपिंग ट्रेंनिंग मैच खेले
आर्केड में एक स्निपिंग ट्रेंनिंग का मोड होता हैं, जिसमें सिर्फ स्नाइपर गन और किसी में बोल्ट स्नाइपर गन होते हैं. इसमें कोशिश करे AMM से headshot देने का, क्योंकि इसमें AWM आसानी से मिल जायेगा. अपना स्निपिंग इम्प्रूव करने के लिए ये एक अच्छा तरीका हैं.
आर्केड मैच में वॉर मोड खेले
आर्केड में एक वॉर मोड होता नहीं, जिसमें किल होने के बाद दुबारा मैच में आ जाते हैं. इसमें सोलो मैच खेले और kar98k गन इसमें मैच के समय मिलेगा. आप kar98k से headshot करने का प्रयाश करे. कभी कभी इसमें kar98k के बजाय कोई ओर गन का मैच आ जाता हैं, आप उस मैच से एग्जिट करले और दुबारा मैच स्टार्ट करे.
डैली ट्रेंनिंग करे
इन सब के अलावा ट्रंनिंग मोड भी होता हैं, जिसमें सभी गन्स उपलब्ध होते हैं. ये मोड स्पेशल ट्रंनिंग के लिए बनाया गया हैं. यहा पर स्निपिंग के अलावा AR गन में भी स्किल्स बढ़ा सकते हैं. मैच शुरू करने से पहले ट्रंनिंग मोड में 10/15 मिनट प्रैक्टिस जरुए करे.
सेंसिविटी परफेक्ट रखे
गेम में सबसे ज्यादा सेंसिविटी मायने रखता हैं, क्योंकि इससे आप टच को हैंडल कर सकते हैं. अगर आपका सेंसिविटी कम हैं, तो आप टच को ज्यादा रिस्पांस देने पर भी काम नही करेगा, क्योंकि आपने सेंसिविटी कम किया हुआ हैं. अगर आप इसे ज्यादा करते हैं, तो कम रिस्पांस देने पर टच स्क्रीन ज्यादा वर्क करेगा.
ये दोनों तरह से disadvantage हैं. सेंसिविटी फ़ोन के ऊपर भी डिपेंड करता हैं. एक अच्छे फ़ोन सेंसिविटी अच्छा काम करता हैं, वही लौ फ़ोन में सेंसिविटी को एडजस्ट करना पड़ता हैं. सेंसिविटी को आपको निर्णय लेना हैं, आपका सेंसिविटी क्या होना चाहिए. आपको जो सूटेबल लगे, उसी ही सेट करे. सेन्सिबिटी को हर एक चीज़ के लिए सेट कर सकते हैं.
निष्कर्ष
एक स्नाइपर बनने के इन टिप्स को जरुए फॉलो करे. एक स्नाइपर का रोल होता हैं, की वो दूर के एनिमी को एक headshot में किल दे. एक स्नाइपर के साथ आपको AR गन में भी स्किल्स होना चहिये. एक अच्छा प्लेयर वही होता हैं, जो हर गन को किसी भी situation में चला सके. हालांकि एक स्नाइपर बनना थोड़ा कठिन हैं, लेकिन आप डैली प्रैक्टिस करते हैं, तो आपके स्निपिंग आसान हो जायेगा.
एक स्नाइपर को हमेशा टीम rash करने के पहले सामने वालो टीम को एक क्विक headshot में नॉक करना होता हैं और फिर टीम rush करते हैं. इससे 4v3 हो जाता हैं और एनिमी का टीम खत्म होने का पूरा चांस बन जाता हैं. मुझे उम्मीद हैं मेरी बताई गई टिप्स को आप जरूर फॉलो करेंगे. अब आप टिप्स के जरिये सिख होंगे PUBG में स्निपिंग कैसे इम्प्रूव करे. इसके अलावा आपका pubg में फेवरेट स्नाइपर गन कौन सा हैं मुझे कमेंट करके बताये.मेरा फेवरेट गम AWM हैं और आपका.