Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye

Sawal Ka Jawab Dekar Paise Kaise Kamaye, Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye – आज मैं आपको कुछ अगल तरीका के बारे में बताऊंगा, जिससे आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं. इसके लिये ना कोई आपको पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत हैं और ना कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत हैं.

पैसा कमाने के लिए लोग इंटरनेट पर अपने तरीके से सर्च करते हैं, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये. बहोत सारे रिजल्ट मिलने के बाद परेशान हो जाते हैैं, लेकिन एक अच्छा रिजल्ट नही मिल पाता हैं. ऐसे मैं आज आपको कुछ ऐसे मेथड शेयर करूँगा, जिससे आपको डैली bases पर पैसा कमाने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको क्वेश्चन का आंसर देना होगा.

ये सवाल gk से रिलेटेड पूछे जाते हैं. अगर आपको क्वेश्चन का आंसर नही दे पाता था, तो मैं एक ट्रिक बताऊंगा, जिससे आपको फ्री में क्वेश्चन का आंसर पता चल जायेगा. आपने अमेज़ॉन क्विज के बारे में तो सुना ही होगा, मैं इसी के ऊपर प्रॉपर समझाने वाला हूँ, तो आईये पता करते हैं, Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye.

Amazon Quiz क्या हैं (What Is Amazon Quiz In Hindi)

Amazon Quiz क्या हैं (What Is Amazon Quiz In Hindi)

अमेज़ॉन क्विज एक सवाल जवाब प्लेटफार्म हैं, जहाँ हर रोज क्वेश्चन पूछे जाते हैं. जिनका सवाल सही निकलता हैं, उनको पैसे या प्राइज मिलते हैं. हालांकि क्वेश्चन & आंसर का फीचर अमेज़ॉन ऐप्प में हैं. इसके लिए कोई थर्ड पार्टी डाउनलोड करने की जरूरत नही हैं. अमेज़ॉन अपने प्लेटफार्म डैली क्वेश्चन & आंसर क्विज चलाता हैं. जीतने वालो को इनाम दिया हैं, वो इनाम किसी भी प्रकार हो सकता हैं.

अमेज़ॉन क्विज डैली 8 बजे ओपन होता हैं और 12 बजे तक बंद हो जाता हैं. इस क्विज का रिजल्ट एक महीने के बाद आता हैं. किसी क्विज में 3 विनर चुने जाते हैं, किसी में 1 विनर, तो किसी में 10 विनर सेल्वक्त किये जाते हैं. जितना ज्यादा प्राइज का अमाउंट होता, उतना अधिक विनर चुने जाते हैं. क्विज में यूजर की कोई लिमिट नही होता हैं. जब तक क्विज ओपन हैं, तब तक क्विज में यूजर पार्टीसिपेट कर सकता हैं. इससे क्विज में कम्पटीशन बढ़ जाता हैं,

लेकिन विनर को सेलेक्ट अमेज़ॉन अपने लकी ड्रा के जरिये करता हैं. अगर आप सभी सवालों के करेक्ट आंसर दे देते हो, और आपका नाम लकी ड्रा में आ जाता हैं, तो आपको प्राइज जरूर मिलेगा. अगर प्राइज में पैसा हुआ, तो पैसा मिलेगा. ये प्राइज अमेज़ॉन समय – समय पर बदलाव करता रहता हैं. अमेज़ॉन में डैली क्विज आंसर के अलावा और भी ऐसे क्विज चलते हैं, जो किसी भी समय क्विज में जॉइन कर सकते हैं. डैली क्विज में 8 बजे से 12 बजे के बीच जॉइन करना पड़ता हैं, लेकिन इसके अलावा क्विज में आप किसी टाइम क्विज में पार्टिसिपेट कर सकते हैं.

क्विज का नाम अमेज़ॉन अपने आप चुनना हैं. आपको जिसमें जॉइन करना हैं, उस बैनर पर क्लिक करे और क्विज का आंसर दे. अगर आप लकी रहे तो आपको इनाम जरूर मिलेगा. इनाम में अमेज़ॉन, वॉच, स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल, अमेज़ॉन पे बैलेंस, मॉनिटर, LED, टैब, लैपटॉप जैसे प्राइज मिलते हैं. इन सब के अलावा भी अमेज़ॉन में फ्री क्विज भी चलता हैं. जिसका आंसर देने पर कुछ नही मिलता हैं. अगर आप अपना gk अच्छा करना चाहते हैं, तो आप फ्री क्विज को भी खेले. इससे आपका ब्रेन भी शार्प होगा.

Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye

  • सवाल का जवाब देने के लिए अमेज़ॉन ऐप्प पर क्लिक करे और डाउनलोड करे.
  • उसमें एक अकॉउंट बनाये, मोबाइल नंबर और otp देकर.
  • एकाउंट सेट उप करने के बाद अमेज़ॉन होमपेज पर आ जाए.
  • होमपेज को थोड़ा नीचे करे, फिर आपको डैली क्विज टाइम प्ले नाउ का बैनर होगा, उस पर क्लिक करे.
  • फिर सबसे टॉप जो बैनर हैं, उस पर क्लिक करे और नीचे वाला क्विज बैनर पर कभी भी जॉइन कर सकते हैं.
  • क्लिक करने के बाद स्टार्ट बटन को दबाये.
  • उसके बाद नेक्स्ट पर आपसे क्वेश्चन का आंसर पूछेगा.
  • क्वेश्चन का आंसर देने के लिए गूगल में सर्च करे टुडे अमेज़ॉन क्विज आंसर, वहा कई सारे साइट आ जाएंगे. किसी एक साइट पर क्लिक करके आप सवाल का जवाब दे सकते हैं. वहा पर आपको सभी सवाल का जवाब मिल जायेगा.

अगर आपको डैली नही मिल रहा है, तो आप दूसरा तरीका भी यूज़ कर सकते हैं. इसके लिये अमेज़ॉन सर्च बॉक्स में fun zone टाइप करके सर्च करे. फिर FunZone बटन पर क्लिक करे. अब आपको सारे क्विज का बैनर दिखने लगेगा.

इस तरीके से आप डैली क्विज का आंसर दे सकते हैं, जिस क्विज का टाइम नही होता हैं, उसका आंसर देने के लिए गूगल में उस क्विज के नाम से सर्च करे और फिर किसी एक साइट पर क्लिक करके ओपन करले. उसके बाद आंसर देखकर आप क्विज में सही आंसर दे सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप क्विज टर्म & कंडीशन्स को भी पढ़ सकते हैं.

कभी कभी एक क्विज का रिजल्ट आने में 2 मंथ भी लग जाते हैं. क्योंकि अमेज़ॉन बहोत सारे क्विज आंसर चलते हैं, जिसे हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो जाता हैं. अगर आप प्राइज जीतते हैं, तो आपको मेल और मैसेज के द्वरा नोटिफिकेशन भेजा जायेगा. अगर आप क्विज कांटेस्ट में जीत जाते हैं, तो, आपको आपका प्राइज क्रेडिट हो जायेगा. प्राइज delivered होने में थोड़ा बहोत समय लग सकता हैं. इसके अलावा आप प्राइज डिलीवर का डेट भी चेक कर सकते हैं.

Online Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye

आप इन सभी के अलावा अमेज़ॉन में क्विज का आंसर ऑनलाइन भी दे सकते हैं. इसके लिए अमेज़ॉन ऐप्प की जरूरत भी नही पड़ेगा. हालांकि अमेज़ॉन ऐप्प में आंसर करना थोड़ा आसान होता जाता हैं, compare टू ऑनलाइन. इसके साथ कुछ ऐसे यूजर होते हैं, जिन्हें ऐप्प इनस्टॉल करना पसंद नही होता हैं, क्योंकि वे सोचते हैं. इससे रैम और स्टोरेज में फर्क पड़ेगा, जिससे फ़ोन का परफॉरमेंस खराब हो सकता हैं.

या कुछ इसीलिए इनस्टॉल नही करते हैं, क्योंकि उनके फ़ोन में आलरेडी रैम कम होता हैं, जिससे आंसर देने में lag का सामना करना पड़ सकता हैं. ऐसे में आपको ऑनलाइन क्विज का देना चाहिए. क्विज का आंसर देने के लिए आपको वही same प्रोसेस को दोहराना होगा, जो अमेज़ॉन ऐप्प में हैं, लेकिन ऑनलाइन में आपको पहले sing in कर लेना हैं. उसके बाद आप क्वेश्चन का आंसर दे सकते हैं.

टुडे अमेज़ॉन क्विज आंसर क्या हैं & (अमेज़ॉन क्विज से पैसे कैसे कमाए)

टुडे अमेज़ॉन क्विज आंसर क्या हैं (What Is Today Amazon Quiz Answers)

टुडे अमेज़ॉन क्विज आंसर एक डैली बेस क्विज आंसर हैं. यहा डैली आपसे कोई न कोई सवाल का जवाब पूछा जाता हैं और आपको उसका जवाब देना होता हैं. इसके अलावा संडे के दिन क्विज में कुछ बड़ा प्राइज बेस पर कांटेस्ट चलाते हैं. इसके अलावा फ्री का भी कांटेस्ट चलता हैं, चाहे तो आप उसमें भी जॉइन कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए प्राइज नही मिलेगा. आपको प्राइज जितना हैं, तो उसके लिए टुडे अमेज़ॉन क्विज में भाग लेना होगा. तभी आप कांटेस्ट जीत सकते हैं और अमेज़ॉन क्विज से पैसे कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

अगर आपका ब्रेन gk में बेस्ट हैं, तो आपको अमेज़ॉन क्विज जरूर खेलना चहिये. मैंने उन लोगो के लिए भी बताया हैं, जिनको सवाल का जवाब देने में प्रॉब्लम होता हैं, इसके लिये आप ध्यान से पढ़िए Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye. जो लोग घर बैठकर पैसा कमाना चाहते हैं, वो क्विज में जॉइन जरूर करे. यहा पर डैली नया क्विज आता हैं, और यूजर भी डैली पार्टिसिपेट करते हैं. अमेज़ॉन क्विज में टोटल 10 क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिनका सभी आंसर करेक्ट देना पड़ता हैं. एक भी रॉंग आंसर देने पर आप क्विज के लिए एलिजिबल नही होंगे. हर एक क्वेश्चन के लिए 4 ऑप्शनल अवेलबल होते हैं, जिस में से एक आंसर पर क्लिक करना होता हैं. एक – एक करके ऐसे 10 क्वेश्चन का आंसर देना होता हैं. आशा करता हूँ, आप अच्छे तरीके से समझ गए होंगे.

1 thought on “Question Ka Answer Dekar Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment