आपने बचपन में जरूर Rail Gadi Wala Game खेला होगा, क्योंकि यह गेम सभी को पसंद हैं. Rail Gadi Game को खेलना बहोत आसानी होता हैं. ऐसे आप जरूर चाहेंगे Train Wala Game को खेले.
आज आप पोस्ट बने रहिए, क्योंकि आज मैं आपके साथ ऐसे ही Top 5 Train Gadi Wala Game के बारे में बताऊंगा. इसके अलावा गेम को कैसे डाउनलोड करना हैं, ये भी बताऊंगा. Train Gadi Game एक सिंपल गेम होता हैं और खेलने में भो आसान होता हैं.
इन गेम्स में आपको ट्रैन के द्वरा गेम को प्ले करना होता हैं. इसके अलावा गेम में आपको कोइन्स को कलेक्ट करना पड़ता हैं, जिससे आपका लेवल बढ़ता हैं. फेसबुक से गेम को कनेक्ट करके आप ऑनलाइन यूजर का डिटेल को भी देख सकते हैं.
फिर आप भी चाहे तो कोइन्स को इक्कठा करके अपना लेवल को बढ़ा सकते हैं और अपने एनयमीज़ को पीछे कर सकते हैं, तो आईये जानते हैं, वो गेम कौन – कौन से हैं.
Top 5 Rail Gadi Wala Game
वैसे तो कुछ लोगो को ट्रैन में ट्रेवल करना बेहद पसंद नही होता हैं, लेकिन Train Wala Game खेलना जरूर पसंद करते हैं. कुछ लोगो को तो फाइटिंग गेम खेलना पसंद होता हैं, लेकिन यह सभी की अपनी – अपनी पसंद होती हैं.
रेल गाड़ी वाला गेम दूसरे के मुकाबले में खेलना इजी होता हैं और गेम का साइज भी कम होता हैं. ऐसे कुछ लोग होते हैं, जो अपना डेटा बचाने के लिए हाई साइज वाला गेम को डाउनलोड नही करते हैं. ऐसे में उन्हें एक ऐसी गेम की तलाश होता हैं, जो कम डेटा में एक अच्छा ट्रैन गाड़ी वाला गेम मिल जाए.
1. Subway Surfers

Subway Surfers गेम एंड्रॉइड के लिए बहोत बेहतरीन हैं, क्योंकि इस गेम का साइज केवल 105 MB हैं. इस गेम में आपको कोइन्स को कलेक्ट करना होता हैं. इसमें एक ट्रैन, एक बच्चा और एक police होता हैं.
बच्चे को ट्रैन से टकराने से बचना होता हैं. इसके साथ बच्चे के पीछे पुलिस होता हैं. अगर आप ट्रैन से टकराते हैं, तो आपको दुबारा से game को प्ले करना होगा, क्योंकि ट्रेन से टकराने के बाद police आपको पकड़ लेती हैं.
यदि आप एक बार पुलिस पकड़े गए तो, आपको फिर गेम खेलना हैं. गेम खेलत समय आप थोड़ा सा भी किसी से टकराते हैं, तो आपका भागने का स्पीड थोड़ा स्लो जायेगा. ऐसे ही आप 2 बार टकरा जाते हैं, तो आप पुलिस से पकड़े जाएंगे.
गेम में आपको भागते हुए, ट्रैन से बचते हुए और पुलिस से बचते हुए कोइन्स को collect करना पड़ता हैं. जितना ज्यादा आप कोइन्स को इक्कठा कर पाएंगे, उतना ज्यादा आपका लेवल इनक्रीस होता जायेगा.
गेम में बीच – बीच में आपको एक magnate मिलेगा, जो अपने आप कोइन्स को खिंच लेगा, लेकिन यह कुछ सेकंड के लिए होता हैं. Magnate के अलावा एक jetpack मिलेगा, जिसे लेने के बाद आप आसमान में उड़ जाएंगे.
फिर आपको कोइन्स लेना होगा, लेकिन यहाँ आपको न पुलिस और और ही ट्रैन मिलेगा. फिर आप थोड़े सेकंड के बाद के नीचे आ जाएंगे. इसमें एक लोग जम्प जुटा भी होता हैं, जिसे लेने पर आप एक लंबा जम्प कर सकते हैं. इससे आप ट्रैन के ऊपर भी जम्प लगा सकते हैं. इन सब के अलावा भी गेम में कुछ और ट्रिक भी मिल जाते हैं.
इस गेम को प्ले स्टोर पर 1 बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका हैं. आप इससे समझ सकते हैं, यह कितना ज्यादा पॉपुलर हैं. इसके साथ 34 मिलियन reviews और प्ले स्टोर 4.4 रेटिंग मौजूद हैं. आपको इस गेम को जरूर try करना चहिए.
2. Train Racing Games 3D 2 Player

अगर आपको 3D गेम खेलना पसंद हैं, तो आप Train Racing गेम के साथ जा सकते हैं. यह 3D के लिए बेस्ट हैं. इस गेम में आपको ट्रैन के साथ रेस लगाना होता हैं और आपको विन करना होता हैं.
अगर आप मल्टी प्लेयर गेम खेलना चाहते हैं, तो आप इस गेम भी कर सकते हैं. आप चाहे तो अपने फ्रेंड के साथ रेस लगा सकते हैं, क्योंकि यह एक मल्टी प्लेयर गेम हैं. इसमें अलावा गेम में अगल – अगल कैमरा व्यू दिया गया हैं,
जिससे आपका खेलना का experience अच्छा होगा. गेम को प्ले स्टोर पर 50 मिलियन downloads हैं और 4.1 की रेटिंग हैं. इसके साथ 9k reviews हैं.
3. Indian Train Simulator 2018

यदि आप एक ट्रैन का रियल एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो आप इस गेम को जरूर डाउनलोड करे. क्योंकि यह गेम टोटली इंडियन ट्रैन के ऊपर बेस्ड हैं. जैसे आप किसी रेलवे स्टेशन पर जाते हैं, तो वहा ट्रैन आने – जाने का अनाउंसमेंट एक mic के द्वरा होता हैं.
ठीक वही तरह इस गेम में भी होता हैं. इस गेम में भी आपको लोकल ट्रेन्स का अनाउंसमेंट देखने को मिल जायेगा. यह गेम play स्टोर पर 171 MB, 72k reviews, 4.2 और 5 million डाउनलोड के साथ मौजूद हैं.
4. City Train Driver Simulator 2019

जिनको गेम में ड्राइविंग करना पसंद हैं, वो लोग इस गेम को खेल सकते हैं. इसमें आपको ड्राइविंग करने का मौका दिया जाता हैं. गेम में सभी यात्री को एक से दूसरे सिटी तक पहचाना होता हैं. बीच – बीच में आपको ट्रैन को रोकना भी पड़ सकता हैं, क्योंकि आपको कही – कही पर रेड लाइट भी होते हैं.
इसके अलावा आप ट्रैन में यात्री को भी देख सकते हैं. गेम को खेलने के लिए 4 मोड दिए गए हैं. आपको जो सही लगे, आप उसे खेल सकते हैं. गेम में लेवल भी देखने को मिलेंगे, जो आपको सभी लेवल क्लियर करना पड़ता हैं. यह प्ले स्टोर पर 50M+ डाउनलोड के साथ मिल जायेगा. गेम का 4.0 की रेटिंग, 80k reviews और 77 MB का हैं.
5. Euro Train Simulator

लास्ट Rail Gadi Wala Game की बात करे तो वो यूरो ट्रैन सिम्युलेटर हैं. इसमें भी आपको ड्राविंग करना होता हैं. गेम में काफी सारे रेल पटड़ी होते हैं और ट्रेन्स चलती रहती हैं. आपको ड्राइविंग करते समय अपने ट्रैन को दूसरे पटड़ी पर करना होता हैं. गेम में एक दूसरे ट्रैन से नही टकराना होता हैं. इससे बचना पड़ता हैं.
आप चाहे तो ट्रैन को रोक और हॉनर भी बजा सकते हैं. जभी कोई ट्रैन सामने आये तो आप उस ट्रैन का जाने का इंतेज़ार कर सकते हैं. यह एक बेहतरीन गेम हैं. आप इसे play store से 52MB में डाउनलोड कर सकते हैं. गेम को 3.9 को रेटिंग और 169k reviews मिले हैं.
Final Word
मुझे आशा हैं, आपको ये Rail Gadi Wala Game पसंद आया होगा. जो सबसे ज्यादा popular हैं, मैंने आपको वही बताया हैं. इसके अलावा जिनको डेटा का प्रॉब्लम रहता हैं, वो भी Train Gadi Wala Game को डाउनलोड कर सकते हैं.
ये सारे गेम का साइज बहोत कम हैं और इसे लौ डिवाइस में भी खेला जा सकता हैं. अगर आपको Train Wala Game अच्छा लगा तो, आप अपने friends को जरूर शेयर करे.