Realme Kis Desh Ki Company Hai – क्या आप भी एक Realme स्मार्टफ़ोन यूजर हैं और आप Realme Kaha Ki Company Hai. यह जानने के लिए बेहद उत्साहित (Excited) हैं. तो आप पोस्ट में लगातार बने रहे, क्योंकि मैं आज आपसे रियल मी कहा की कंपनी हैं. यह बताऊंगा.
इसके अलावा आपको रियल मी किस देश की कंपनी हैं, ये भी बताऊंगा और यह ओप्पो से कैसे अगल हुआ. ये सब आपको डिटेल में एक्सप्लेन करूँगा. रियल मी एक जानी मानी कंपनी हैं और आज के समय में इसे सभी खरीदना पसंद करते हैं.
यह कंपनी कुछ सालों में ही बड़े – बड़े ब्रांड को टक्कर दे रही हैं. यह आप अच्छे तरह से जानते होंगे. आपके पास एक रियल मी का मोबाइल जरूर होगा, तभी आप Realme Kaha Ki Company Hai यह जानना चाहते हैं.
अगर आप रियल मी यूजर नही भी हैं, तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. आपको पता चल जायेगा. ये एक मेड इन इंडिया फ़ोन हैं या एक chinese कंपनी हैं.
Realme Kaha Ki Company Hai
एरिया | ग्लोबल |
कंपनी का स्थापना | 6 मई 2018 |
प्रोडक्ट | स्मार्टफोन्स |
फाउंडर | स्काई ली |
प्रमुख व्यक्ति | SKY LI Globle CEO & Madhav Sheth India CEO |
टाइप | प्राइवेट |
इंडस्ट्री | मोबाइल फ़ोन्स |
Headquarters | Shenzhen, Guangdong, China |
Website | https://www.realme.com/in/ |
रियल मी में एक चीनी कंपनी हैं और यह चीन के शेंज़ेन में स्थित हैं. इस कंपनी की शुरुआत की बात करे तो, यह company 2010 में शुरू हुआ था. उस समय यह कंपनी ओप्पो का sub brand था.
इसके साथ इसका मालिक भी oppo कंपनी था. रियल मी एक पूरी तरह से चीन का ब्रांड हैं, लेकिन अब इनके फ़ोन्स मेड इन इंडिया स्मार्टफ़ोन होते हैं. हालांकि realme फ़ोन को चीन में बनाते हैं,
लेकिन इकट्ठा (Assemble) करने का काम इंडिया करती हैं. तो आप इसे इंडिया की कंपनी नही कह सकते हैं. यह एक टोटली चीनी कंपनी हैं. अब इंडिया में made in india के नाम से आता हैं और realme चीनी देश का कंपनी हैं.
Realme Company Ka Malik Kaun Hai

Realme कंपनी का मालिक साल 2010 में oppo था, लेकिन इस्तीफा देने के बाद realme खुद का मालिक हो चुका था. अब realme कंपनी के मालिक SKY Li (स्काई ली) हैं और इनका जन्म बिंगज़ोंग ली में हुआ हैं.
स्काई ली ग्लोबल मालिक हैं. इंडिया के मालिक की बात करे, तो उनका नाम Madhav Sheth हैं. Madhav Sheth इंडिया के मालिक हैं. इंडिया में सभी मोबाइल को लॉन्च Madhav Sheth करते हैं और ग्लोबल SKY LI.
रियल मी कंपनी का शुरुआत कैसा हुआ
रियल मी कंपनी का शुरुआत 6 मई 2018 को हुआ था. हालांकि realme का शुरुआत साल 2010 में ही हो गया था, लेकिन उस समय ये कंपनी oppo के अंडर में था और ये एक sub brand company था.
6 मई 2018 को realme ने oppo कंपनी से अपने आप को अगल कर दिया. फिर 30 जुलाई 2018 को oppo को इस्तीफा (Resignation) दे दिया. अब realme के मालिक ओप्पो के नही थे, क्योंकि उन्होंने ओप्पो को इस्तीफा दे दिया था.
अब उन्हें अपना खुद के ब्रांड को स्टार्ट करना था. Realme एक sub brand कंपनी था, लेकिन ओप्पो से अगल होने के बाद वो एक ब्रांड कंपनी बन चुका था. Realme ने मई 2018 को अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया, जिसका नाम realme 1 रखा.
हालांकि यह फ़ोन लौ बजट केटेगरी के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन देखते ही देखते Realme 1 400,000 लाख फ़ोन sell हो गए. हालांकि realme 1 को ग्लोबल में Oppo F7 Youth के नाम भी जाना जाता हैं. यह फ़ोन amazon और flipkart पर लॉन्च किया गया था और ये फ़ोन 3 वैरिएंट के साथ launch हुआ था.
- 3GB RAM, 32GB Storage – Price ₹8,990
- 4GB RAM, 64GB Storage – Price ₹10,990
- 6GB RAM, 64GB Storage – Price ₹13,990
इतना चीप फ़ोन होने के बाद इसमें फुल HD डिस्प्ले दिया गया था. इसके साथ 13MP real camera 5MP का front camera दिया गया था. फ़ोन को चलाने के लिए इसमें 3410 mAH उपलब्ध था और इसमें chipset mediaTek का MTK Helio P60 processor मौजूद था.
एक बार कंपनी को सक्सेस मिलने के बाद 4 सितंबर, 2018 को रियल मी ने realme 2 को लॉन्च किया. इसमें realme 1 मुकाबले ज्यादा बेहतर चिपसेट देखने को मिला. इसके साथ बैटरी में भी इम्प्रूवमेंट हुआ.
Realme 2 में मीडिया टेक प्रोसेसर के बजाय इसमें स्नैपड्रैगन का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिला. फ़ोन की ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे, तो इसमें लेटेस्ट 8.1 oreo operating system दिया गया हैं.
बजट केटेगरी फ़ोन लॉन्च करने के बाद अब realme ने मिड केटेगरी का स्मार्टफोन launch करना शुरू कर दिया. सितंबर 2018 में ही realme 2 pro के नाम से एक और फ़ोन लॉन्च हुआ.
इस फ़ोन की शुरुआती कीमत ₹13,990 रखा गया था. मार्केट को टक्कर देने के लिए इसमें snapdragon 660 प्रोसेसर को दिया गया. उस समय ये फ़ोन सभी को टक्कर दे रहा था.
Realme 2 प्रो सक्सेस होने के बाद उसी केटेगरी का अपग्रेड वर्शन realme 3 pro 22 अप्रैल 2019 को लॉन्च कर दिया. यह फ़ोन मार्केट में रेडमी फ़ोन्स को टक्कर देने लगा. क्योंकि इसमें 710 स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर available था. यह फ़ोन गेमिंग के लिए बहोत शानदार हैं.
उसके बाद realme को सभी लोग जानने लगे. उसके बाद कंपनी ने सभी केटेगरी यूज़र्स के लिए स्मार्टफोन बनाना शुरू कर दिया. लौ category के लिए रियल मी ने ₹7,000 से ₹10,000 के बीच फ़ोन बनान शुरू कर दिया.
वही मिड category फ़ोन यूजर के लिए ₹10,000 से ₹20,000 / ₹25,000 के बीच फ़ोन launch करना स्टार्ट कर दिया. हाई स्पेसिफिकेशन यूज़र्स के लिए ₹30,000 से ऊपर फ़ोन लॉन्च करना स्टार्ट कर दिया. वही सेल्फी यूजर की बात करे तो, उनके लिए कंपनी ने U सीरीज का फ़ोन बना दिया.
कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए हर प्रकार का सुबिधा दिया हैं और अगल – अगल जगह के लिए सर्विस सेंटर भी प्रोवाइड कर दिया हैं. उसके बाद realme ने एक के बाद फ़ोन बनाना start कर दिया.
Smartphone बनाने के साथ – साथ accessories (एक्सेसरीज) पर भी ध्यान देने लगी. accessories में realme ब्रांड के नाम से ही ईरफ़ोन (earphone) बनाना start कर दिया. इसके साथ LED में भी स्मार्ट TV को भी बढ़ावा देना शुरू किया.
Realme ने लगभग सभी छेत्र में अपने ब्रांड को एक्सपैंड करना शुरू कर दिया. ऐसे करके realme कंपनी का शुरुआत हुआ था. अब फ्यूचर में भी realme की तरफ से कुछ और प्रोडक्ट देखने को मिल सकते हैं.
Final Word
अब आपको मालूम चल गया होगा Realme Company Kaha Ki Hai हैं यह कौन से देश की हैं. मैंने आपको इस पोस्ट में पूरी तरीके से समझाने की try किया हैं ताकि आपको एक फुल इनफार्मेशन मिल सके. मैंने आपको रियल मी का शुरुआत कैसे हुआ. कैसे रियल मी ने ओप्पो से अगल होने कब बाद 2018 में अपने बिज़नेस को खड़ा किया.
तब से लेकर अब realme सक्सेस की तरफ बढ़ रहा हैं. I hope आप इसे अच्छे से तरह समझेंगे Realme Kaha Ki Company Hai. पोस्ट अच्छा लगा तो, अपने फ्रेंड्स को शेयर जरूर करे. इस पोस्ट से लेकर आपके मन में कुछ डाउट हैं, तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं. मैं आंसर जरूर दूंगा.