Roposo App क्या हैं | Roposo App से पैसे कैसे कमाए 2023

Roposo App से पैसे कैसे कमाए – रोपोसो ऐप्प के बारे में  आपने कम सुना होगा. रोपोसो ऐप्प टिकटोक ऐप्प की तरह हैं. जैसे टिकटोक में शार्ट वीडियो देखते हैं, रोपोसो में भी शार्ट वीडियो देख सकते हैं.

टिकटोक वीडियो देखने का पैसा नही देता हैं, लेकिन रोपोसो में आप वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं. हालांकि वीडियो देखने के लिये पैसा नही, बल्कि कोइन्स देता हैं, जिसे आप रिडीम करके आपसे में बदला जा सकता हैं.

यहा पर रोपोसो क्रेटर पोस्ट डालकर भी पैसा कमा सकते हैं. रोपोसो से आप 3 तरीको से पैसा कमा सकते हैं, इसके लिये Roposo App Se Paise Kaise Kamaye पोस्ट में बने रहे.

रोपोसो ऐप्प क्या हैं (What Is Roposo App In Hindi)

रोपोसो ऐप्प क्या हैं ( What Is Roposo App )

रोपोसो ऐप्प एक इंडियन ऐप्प हैं. इसमें टिकटोक की तरह वीडियो देख सकते हैं, लेकिन इसमें पैसा कमाने का कांसेप्ट थोड़ा अगल हैं.

टिकटोक में पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं, लेकिन रोपोसो में आसानी से पैसे कमा सकते हैं. रोपोसो ऐप्प पहले रेफेर & earn प्रोग्राम पर काम करता था. हर एक रेफेर के लिए मिनिमम ₹10 और मैक्सिमम ₹40 से ₹50 मिल जाता था.

इसमें रेफेर के लिए स्पिन का इस्तेमाल करना पड़ता था और आप वही नंबर को रेफेर कर सकते थे, जो नंबर आपके फ़ोन में सेव हैं. अब रोपोसो इस स्कीम को बिल्कुल बंद कर दिया हैं. अब आपको वीडियो देखकर और वीडियो पोस्ट करके पैसे कमा सकते हैं.

Roposo App से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Roposo App)

पैसे कमाने के लिये आप वीडियो देख सकते हैं. वीडियो देखने के बदले रोपोसो आपको कुछ कोइन्स देता हैं, जिसे आप ₹10,000 कोइन्स होने पर निकाल सकते हैं.

  1. ये कोइन्स आपके वीडियो देखने के ऊपर डिपेंड करता हैं, अगर आप वीडियो को फोकस के साथ देख रहे हैं, तो हो सकता हैं ज्यादा कोइन्स मिल जाए.
  1. रोपोस ऐप्प में वीडियो बनाकर भी पैसा कमाया जा सकता हैं. रोपोसो ने खुद बताया हैं, अगर आप रोपोस ऐप्प कैमरा से वीडियो बनाते हैं, तो आपको उसके लिये कोइन्स मिलेगा.
  2. अगर आपका वीडियो रोपोसो स्टार चैनल में फीचर्ड हो जाता हैं, आपको उसके लिये 5,000 कोइन्स मिलेगा. अभी इस प्लेटफार्म में ज्यादा कम्पटीशन नही हैं, तो आपका ज्यादा चांस फीचर्ड होने का.
  3. अगर आपका वीडियो किसी दूसरे चैनल के साथ फीचर्ड हो जाता हैं, तो उसके लिए 1,000 बोनस कोइन्स मिलेगा. पोस्ट डालने के लिए होम पेज ₹ आइकॉन पर क्लिक करे. क्लिक करने पर 1,000 बोनस का बैनर दिख जायेगा, फिर आप राइट साइड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके किसी एक सांग को चुन के वीडियो पोस्ट करदे.

रोपोसो ऐप्प में वीडियो कैसे बनाये

अगर आपने टिकटोक यूज़ किया होगा, तो आप इसको भी आसानी से यूज़ कर सकते हैं. होम पेज पर ही एक कैमरा का ऑप्शन होगा. उस पर क्लिक करके आप वीडियो बना सकते हैं. किसी सांग को ऐड करने के लिये लेफ्ट साइड बटन पर क्लिक करे. वीडियो बनाने के लिये रोपोसो ने सभी एडिटिंग फीचर ऐड किये हैं.

रोपोसो ऐप्प में एकाउंट कैसे बनाये

रोपोसो ऐप्प में एकाउंट कैसे बनाये
  • रोपोसो में एक नया एकाउंट बनाने के लिये roposo app पर क्लिक करके डाउनलोड करे या प्ले स्टोर से डायरेक्ट डाउनलोड करे.
  • डाउनलोड करने के बाद ऐप्प ओपन करे और लैंग्वेज सेलेक्ट करे.
  • फिर एक मोबाइल नंबर डाले, जिसपे otp आ सके.
  • फिर otp एंटर करे और वेरीफाई पर क्लिक करे.
  • आपका सक्सेसफुल्ली एकाउंट बन चुका हैं.
  • अपने प्रोफाइल को एडिट करने के लिये लेफ्ट कार्नर टॉप साइड पर क्लिक करे.
  • फिर एडिट बटन पर क्लिक करे या सेटिंग बटन पर भी क्लिक करके प्रोफाइल एडिट किया जा सकता हैं.
  • एडिट सेक्शन में dp, नाम, जेंडर, username, डिस्क्रिप्शन, ट्विटर और कोई भी साइट का लिंक डाल सकते हैं.
  • ये सब भरने के बाद सेव बटन को दबाये.
  • अब आपका प्रोफाइल रेडी हो चुका हैं.
  • प्रोफाइल को शेयर करने के लिए शेयर प्रोफाइल पर क्लिक करे या किसी सोशल मीडिया से शेयर करदे.
  • चाहे तो आप प्रोफाइल लिंक करके भी शेयर कर सकते हैं.

रोपोसो ऐप्प से पैसे कैसे निकाले (How To Withdraw Money From Roposo App)

  • पैसा निकालने के लिये होम पेज पर आ जाए और ₹ बटन को दबाये.
  • ऊपर की तरफ अमाउंट और योर एरनिंग्स लिखा होगा, उस पर दबाये.
  • नेक्स्ट पेज पर आने के बाद चेंज paytm नंबर पर क्लिक करे और एक paytm नंबर डाल के अपडेट नंबर पर क्लिक करदे.
  • फिर ट्रांसफर टू paytm बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपका पैसा कुछ समय के बाद आ जायेगा.
  • मिनिमम पैसा 10,000 कोइन्स निकाल सकते हैं, मतलब 10 रुपये.
  • 1,000 कॉइन का वैल्यू 1 रुपये होता हैं.

निष्कर्ष

अगर आप इजी वे से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप रोपोसो ऐप्प डाउनलोड जरूर करे. अभी इस ऐप्प में कम्पटीशन कम हैं. आप किसी भी वीडियो को जल्दी फीचर्ड कर सकते हैं और आपका इससे फॉलोवर भी बढ़ेगा.

एक बार आपका फॉलोवर बढ़ गया तो, आप किसी दूसरे प्लेटफार्म पर redirect कर सकते हैं. Roposo App से पैसे कैसे कमाए, मुझे लगा इसके बारे में आप सभी के साथ शेयर जरूर करना चाहिए.

2 thoughts on “Roposo App क्या हैं | Roposo App से पैसे कैसे कमाए 2023”

Leave a Comment