Santiy224 – (Who Is Santiy224) जानिए पूरा इनफार्मेशन हिंदी में

अगर आपने ड्रीम11 खेला होगा, तो आपको अक्सर अपने ओप्पोनेंट के रूप में Santiy224 जरूर देखा होगा. यह ड्रीम11 के किंग हैं. इनको सभी ड्रीम 11 में किंग माना जाता हैं. Santiy224 एक ड्रीम11 प्लेयर हैं, जो highest अमाउंट पर खेलता हैं.

ड्रीम11 में सबसे ज्यादा फेमस सैंटि224 हैं, क्योंकि जभी कोई व्यक्ति ड्रीम11 में जॉइन करता हैं, तो सामने इनका टीम नज़र आ जाता हैं. यह डैली मैच खेलते हैं और आपको सभी मैच में देखने को मिल जायेगा.

पोस्ट में बने रहे, क्योंकि मैं आप सभी को Santiy224 के उन इनफार्मेशन के बारे में बताऊंगा, जिसे आप जानना चाहते हैं. यह एक मिस्ट्री बन चुका हैं और लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं. आखिर कौन हैं ये सैंटि224. आज मैं इसी मिस्ट्री को दूर करने वाला हूँ.

Santiy224

Santiy224

यह एक इंवेस्टर हैं, जो अपना पैसा केवल ड्रीम11 में लगाना पसंद करते हैं. अक्सर आपने किसी के मुंह से सुना होगा, सैंटि224 के पास इतना पैसा कहा से आता हैं और ये केवल ड्रीम11 में क्यों इन्वेस्ट करता हैं. इसके साथ ये कौन हैं और इसका टीम बेहद शानदार हैं.

आपने ये चीज़ जरूर नोटिस किया होगा. जब कोई बार – बार आपके सामने आने लगता हैं, तो वो आपके माइंड में छप जाता हैं और आप उसे जान लेता हैं. ठीक सैंटि224 के साथ भी ऐसा हुआ. कोई भी जब मैच में जॉइन करता हैं, तो उसके सामने 224 का टीम दिखाई देगा.

ऐसे एक के साथ नही होता था, बल्कि सभी प्लेयर के साथ होता था. फिर दूसरे प्लेयर सोचते थे 224 का बेहद शानदार होता हैं, ऐसे हम मैच हार सकते हैं, लेकिन आपको इसका टेंशन लेने की जरूरत नही हैं, क्योंकि मैच जीतने क्रिकेट टीम प्लेयर के ऊपर होता हैं. भले ही 224 का टीम बेस्ट होता हैं, लेकिन हर बार मैच नही जीता जा सकता हैं. इसके साथ कुछ लक भी होता हैं.

Who Is Santiy224

ये कोई नही जानता सैंटि224 कौन हैं. लोग इन्हें इनके नाम से जानते हैं. इसके अलावा ड्रीम11 किंग हैं. यह लगभग सभी मैच को जॉइन करते हैं. चाहे वो बिग लीग हैं, यो हेड टू हेड हो. इनको जो मैच मिलता हैं, उसी में एंट्री कर लेते हैं.

ये एक अमाउंट का strategy स्ट्रेटेजी लेकर चलते हैं और अमाउंट से पैसे भी जीतते हैं. ड्रीम11 में ये ट्रिक्स स्ट्रेटेजी के बनाते हैं और मैच को विन करते हैं. अगर आपको जो भी Santiy224 के बारे में इन्फो दे रहा हैं, वो सारे रॉंग इन्फो हैं, क्योंकि ऑफिसियल तरीके किसी को नही पता हैं. सैंटि224 को ओनली ड्रीम11 में जानते हैं.

Santiy224 Team/Match

सैंटि224 अपना टीम आर या पार का लगाते हैं. इसमें टीम हारता हैं या जीतता हैं. सिर्फ इनका फोकस lose & win पर होता हैं. ज्यादातर हेड टू हेड में ऐसा करते हुए देखा गया हैं. ये टीम अपना खुद बनाते हैं, किसी और के द्वरा नही बनाते हैं.

आजकल टीम बनाने के लिए भी पैसा लिया जाता हैं. कुछ ऐसा फ्री में भी करते हैं. सैंटि224 आर पार टीम के साथ स्ट्रेटेजी भी इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी टीम में स्ट्रेटेजी यूज़ करते हैं, तो फिर आपका मैच विन करने का पॉसिबिल्टी ज्यादा बन जाता हैं. ये एक बेस्ट मेथड हैं, कोई मैच जीतने का.

इसके साथ 224 किसी भी केटेगरी के मैच में जॉइन कर लेते हैं. वैसे ये क्रिकेट मैच में ज्यादा जॉइन होते हैं, लेकिन क्रिकेट के अलावा फुटबाल, बास्केटबॉल, वॉलीबाल, हॉकी, हैंडबॉल, और कब्बडी जैसे मैचों को भी जॉइन करते हैं. मतलब 224 को कोई सा भी मैच ओपन मिल जाए, तो तुरंत पार्टीसिपेट करते हैं.

Santiy224 Telegram

जितने भी आपको टेलीग्राम चैनल्स देखनो को मिल रहे हैं, वो सारे unofficial टेलीग्राम चैनल्स हैं, क्योंकि ऑफिसियल वे से अभी तक सैंटि224 ने ऐसा चैनल नही बनाया हैं.

लोग इनका नाम यूज़ करके लोगो को अपने टेलीग्राम ग्रुप में ऐड करते हैं. अगर आप मेरे टेलीग्राम चैनल से इनफार्मेशन चाहते हैं, तो आप विजिट करके जॉइन हो सकते हैं. अगर कोई आपसे कहे ये ऑफिसियल ग्रुप हैं, तो आप उस पर ट्रस्ट मत करना.

Santiy224 Contact Number

कोई भी भला आपको अपना नंबर देना क्यों चाहेगा. 224 ने अपना मोबाइल नंबर शो नही किया हैं. ये सब एक अफवाह हैं. अगर आपको कोई नंबर दे, तो आप मत लेना. इसके अलावा सैंटि से किसी भी तरह से कांटेक्ट नही किया जा सकता हैं. एक भी एक मिस्ट्री बना हुआ हैं.

Santiy224 Info

सैंटि224 का कोई इन्फो नही हैं, केवल यह मिस्ट्री हैं. शायद भविष्य में आपको जानने को मौका मिल सकता हैं, लेकिन अभी के लिए एक सीक्रेट हैं. सैंटि224 को ओनली ड्रीम11 पर जानते हैं.

इसके अलावा किसी व्यक्ति को नही पता हैं, कौन हैं, क्या हैं, कहा से हैं. ये सब एक राज बनकर रह चुका हैं. अगर मुझे भविष्य में पता चलता हैं, तो मैं जरुए इस पोस्ट को अपडेट कर दूंगा, ताकि सभी लोग इनको जान सके.

Conclusion

ड्रीम11 एक स्किल्स बेस्ड कंपनी हैं, जो हर केटेगरी में मैच प्रोवाइड करती हैं और आप उस मैच में जॉइन होकर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन एक दिन सैंटि224 को ड्रीम11 के बारे में पता चला. फिर 224 ने इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया.

जैसे इनके पास बहोत पैसा हो. फिर एक के बाद एक मैच में पार्टीसिपेट करने लगे और लोगो को इनके बारे में पता चलता गया. इस तरह सैंटि224 का शुरुआत हुआ था. मुझे तो ये लगता हैं सैंटि224 के पास बहोत सारा पैसा हैं. शायद उनके पास कोई ऐसा बुसिनेस हैं, जो लाखो करोड़ो रुपये कमाती हैं.

आपको क्या लगता हैं Santiy224 कौन हैं. मुझे नीचे कमेंट करके बताये और साथ मैं ये भी बताये इनके पास पैसा आता कहा से हैं. सभी को इस बात को जानने के इंटरेस्टेड हैं. आपको अभी शायद इस बात का आंसर नही मालूम हो, लेकिन आने वाले समय ये पता चल सकता हैं.

देखते हैं ये मिस्ट्री कब तक बना रहता हैं. इसके अलावा सैंटि224 का कहा जन्म हुआ, है कितने साल के हैं, इनका क्वालिफिकेशन क्या हैं, इन्होंने अपनी पढ़ाई कहा से ही, इनका फैमली बैकग्राउंड क्या हैं, ये क्या करते हैं, इनका बायोग्राफी क्या हैं. ये भी एक सीक्रेट हैं.

मैं आप सभी को रेकमेंड करूँगा ड्रीम11 को कम खेले, क्योंकि यह एक स्किल्स बेस्ड हैं. इसका ये मतलब नही आप इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करे. केवल इसे स्ट्रेटेजी के साथ खेले और एक फिक्स अमाउंट पर ही खेले.

Leave a Comment