Signal App Kya Hai – Signal App Se Paise Kaise Kamaye

क्या आपको मालूम हैं, Signal App Kya Hai और Signal App Se Paise Kaise Kamaye. यदि आपको सिग्नल ऐप्प के बारे में नही मालूम नही हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए हैं, क्योंकि आज मैं आपको सिग्नल ऐप्प की जानकारी और फुल रिव्यु देने वाला हूँ. इस पोस्ट को ऐंड तक पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे, सिग्नल ऐप्प क्या हैं और सिग्नल ऐप्प से पैसे कैसे कमाए. इसके अलावा सिग्नल ऐप्प से जुड़ी सभी जानकारी स्टेप टू स्टेप बताऊंगा.

क्या आप व्हाट्सऐप्प के न्यू privacy policy से सहमत नही हैं और ऐसे में आपको whatsapp की तरह ही messaging ऐप्प चहिए, तो आज आपके लिए व्हाट्सऐप्प का बेहतरीन अल्टरनेटिव ऐप्प लेकर आया हूँ,  जो व्हाट्सऐप्प का दूसरा विकल्प हैं.

सिग्नल ऐप्प व्हाट्सऐप्प के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और सेफ हैं. इसके अलावा इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी देखने को मिल जाते हैं. इतना ही नही सिग्नल ऐप्प प्राइवेसी पॉलिसी के मामले में व्हाट्सऐप्प से बेहतर हैं, क्योंकि इसमें End To End Encryption मौजूद हैं.

हालांकि WhatsApp में भी End To End Encryption हैं, लेकिन यह सर्विस व्हाट्सऐप्प का नही हैं. ये End To End Encryption का सर्विस सिग्नल ऐप्प द्वरा व्हाट्सऐप्प को दिया जाता हैं. इस तरह से सिग्नल व्हाट्सऐप्प से और भी ज्यादा सिक्योर हैं, तो आईये जानते हैं, Signal App Se Paise Kaise Kamaye.

Signal App Kya Hai (What Is Signal App In Hindi)

Signal App Kya Hai (What Is Signal App In Hindi)

सिग्नल ऐप्प व्हाट्सऐप्प की तरह दिखने वाला एक messaging ऐप्प हैं. जैसे आप व्हाट्सऐप्प में एक – दूसरे फ्रेंड्स को मैसेज भेजते हैं, उसी तरह सिग्नल ऐप्प में भी मैसेज भेज सकते हैं और बात कर सकते हैं. इसके अलावा whatsapp में जो भी फीचर्स उपलब्ध हैं, वो सभी features आपको signal app में देखने को मिल जाएंगे.

सिग्नल ऐप्प व्हाट्सऐप्प से ज्यादा बेहतरीन app हैं. इसमें आप ग्रुप में किसी को ऐसे ही ऐड नही कर सकते हैं, अगर आपको ग्रुप में किसी को ऐड करना हैं, तो आपको पहले सामने वाला का परमिशन लेना होगा.

जैसे :- आप जैसे ही किसी को ऐड करेंगे, उनके पास एक नोटिफिकेशन जायेगा, अगर नोटिफिकेशन को एग्री कर देते हैं, तो वो group में add हो जाएंगे. वही disagree कर देते हैं, तो आप चाह के भी ऐड नही कर सकते हैं.

आमतौर पर कोई भी लोग किसी ऐसे वैसे whatsapp group में बिना परमिशन के ग्रुप में ऐड कर देते हैं, जिसके कारण आपको ग्रुप से लीव होना पड़ता हैं. सिग्नल ऐप्प ग्रुप के मामले में whatsapp से काफी बेहतर हैं. इसमें बिना आपके परमिशन का कोई ग्रुप में जोड़ नही सकता हैं. ये एक इसका काफी बेस्ट फीचर हैं.

सिग्नल ऐप्प से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़े

यदि आप सिग्नल ऐप्प से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके पास ये सब चीज़े होने चाहिए, उसके बाद ही आप सिग्नल से पैसे कमा सकते हैं.

  1. एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
  2. 4G इंटरनेट.
  3. एक जीमेल एकाउंट होना चाहिए, जीमेल के अलावा आप ईमेल के लिए किसी अन्य प्रोडक्ट का भी use कर सकते हैं.
  4. कुछ Signal Groups होना चाहिए.
  5. ग्रुप्स में मेंबर्स होना चहिए.
  6. अगल – अगल रेफरल वाला apps का एकाउंट होना चाहिए.
  7. Affiliate account होना चाहिए.

यदि आपके पास ये सभी चीज़े available हैं, तो आप बिल्कुल तैयार हैं. सिग्नल ऐप्प से पैसे कमाने के लिए.

Signal App Se Paise Kaise Kamaye

सिग्नल ऐप्प से पैसे आप अगल – अगल तरीके से कमा सकते हैं. इसमें सबसे ज्यादा जरूरत मेंबर्स और ग्रुप का होता हैं. अगर आपके पास targeted मेंबर्स हैं, तो आप एफिलिएट marketing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

वही आप रेफर करके भी सिग्नल ऐप्प से paytm कैश कमा सकते हैं. इसके अलावा आपका कोई किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट हैं, तो आप उसे सेल्ल करके भी पैसा earn कर सकते हैं, तो आईये तरीको के बारे में जानते हैं.

सिग्नल ऐप्प से पैसे कमाने का तरीका

  1. Affiliate Marketing
  2. Refer & Earn
  3. Link Shortening Service
  4. Blog, Youtube, App & Website Promotion
  5. Paid Promotion
  6. Online Teaching
  7. Sell Your Own Products

आप सिग्नल ऐप्प इन सभी तरीका से बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान हैं और लोग इन सभी तरीका का इस्तेमाल करके मंथली ₹50,000 से भी ज्यादा पैसे कमाते हैं.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

सिग्नल ऐप्प में बड़े आराम से एफिलिएट से पैसा earn कर सकते हैं. इसमें पैसे कमाने का conversion rate बहोत ज्यादा रहता हैं. जहाँ आप किसी और तरीका से महीने में ₹20,000 कमाएंगे. वही आप एफिलिएट से ₹50,000 कमा लेंगे. आप अगल – अगल एफिलिएट एकाउंट से जुड़कर उसका लिंक सिग्नल ग्रुप में शेयर करे.

जभी कोई व्यक्ति आपके लिंक से प्रोडक्ट को परचेस करेगा, उसका कुछ परसेंट कमीशन आपको मिलेगा. कोशिश करे आप जिस प्रोडक्ट का एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं, वो सभी  targeted audience होना चाहिए. इससे purchase करना का चांस काफी बढ़ जाता हैं.

Affiliate Programs List

  1. Amazon
  2. Flipkart
  3. Snapdeal
  4. Clickbank
  5. Semrush
  6. Meesho

किसी को रेफर करके पैसा कमाए

आजकल लोग रेफर करके खूब पैसा कमा रहे हैं. आप भी रेफर से पैसा कमा सकते हैं, लेकिन लिए आपको रेफर वाले ऐप्प में एकाउंट बनाना होगा और उसे ग्रुप में शेयर करना होगा.

ज्यादातर रेफर में आपको paytm कैश मिलेगा, लेकिन आप इसे रिचार्ज के लिए use कर सकते हैं. पैसे कमाने का ये एक बेस्ट तरीका हैं. जो भी apps है साइट हैं, जिसमें रेफर के लिए पैसे मिलते हैं.

आप उन सभी के साथ जुड़े और अपने रेफर लिंक को ग्रुप में share करे और अपने ग्रुप मेंबर्स को बताये. इस ऐप्प को डाउनलोड करने इतना फायदा होगा. रेफर में हमेशा दोनों यूजर को बेनिफिट मिलता हैं, लेकिन सबसे benefite उसको मिलता हैं, जो refer करता हैं.

List Of Refer & Earn Apps

  1. Google Pay
  2. TaskBucks
  3. PhonePe
  4. Ladooo
  5. Paytm
  6. Amazon
  7. Earn Talktime

लिंक शॉर्ट सर्विस से पैसे कमाए

पैसे कमाने का ये तरीका बेहद सरल हैं. इसमें आपको link को शॉर्ट करना होता हैं और उसे ग्रुप में शेयर करना पड़ता हैं. जभी कोई उस link पर क्लिक करके ओपन करता हैं, तो उसके लिए आपको पैसे मिलते हैं. लिंक को short करने के लिए आप किसी भी आर्टिकल, वीडियो, फैक्ट जैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जो भी चीज़ ट्रेडिंग चल रहा हैं, आपको तुरंत उस लिंक को link Shortening वेबसाइट से शॉर्ट करके शेयर कर देना हैं. तकरीबन आपको 1 हज़ार व्यूज पे $5 से ज्यादा मिल जायेगा. वही us जैसे कंट्री से व्यूज आते हैं, तो आपको $7 तक मिल सकता हैं.

Link Shortener Website List

Tinyurl
AdF.ly
cutt.ly
za.gl

ब्लॉग, यूट्यूब, ऐप्प और वेबसाइट प्रमोशन करके पैसे कमाए

जो नए ब्लॉगर्स, यूटूबर्स होते हैं, वो अक्सर ट्रैफिक के लिए स्ट्रगल (Struggle) करते हैं. ऐसे में अगर उन्हें कोई ट्रैफिक लाकर देते दो, उनका फायदा हो सकता हैं. आपको ऐसे ही लोगो को सर्च करना हैं, जो ब्लॉगिंग, यूट्यूब फील्ड में नए हैं.

आपको उनसे कांटेक्ट करना हैं और बताना मैं आपको decent ट्रैफिक लाकर दे सकता हूँ, लेकिन इसके लिए मैं आपसे चार्ज करूँगा. अगर वो पर्सन इसके लिए इंटरेस्टेड (Interested) होगा, तो आपसे जरूर संपर्क करेगा और आपको चार्ज भी देगा.

इसके बदले में आपको उनका ब्लॉग, वेबसाइट, ऐप्प या यूट्यूब चैनल को अपने group के थ्रू प्रमोशन कर देना हैं. इससे आपको भी फायदा होगा और उनको भी.

Paid Promotion करके पैसे कमाए

अगर आपके पास खूब सारा ग्रुप्स हैं, तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता हैं. आप किसी दूसरे का प्रोडक्ट या किसी भी टाइप का चीज़ को paid promotion करके money earn कर सकते हैं. आये दिन कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए प्लेटफार्म को सर्च करते रहते हैं.

ऐसे में आप उनके प्रोडक्ट को paid प्रमोशन कर सकते हैं और इसके लिए आपको पैसा भी मिलेगा. पेड प्रमोशन में आप किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और आप इसके लिए कंपनी से पैसे charge कर सकते हैं.

ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमाए

आजकल लोग ऑनलाइन पढ़ाकर भी पैसा कमा कर रहे हैं. ऐसे में आप भी पढ़ाकर कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास फुल नॉलेज होना जरूरी हैं. Knowledge किसी भी प्रकार का हो सकता हैं. आपको जिस फील्ड में ज्यादा नॉलेज हैं. आप उस नॉलेज को दूसरे के साथ शेयर करके मनी कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको प्रोफाइल बनाना होगा और सभी ग्रुप्स में share करना होगा. Profile पढ़ने के बाद जो भी पर्सन आपसे नॉलेज लेने में interested होगा, वो आपसे contact जरूर करेगा. इस तरह आप online teaching देकर पैसा कमा सकते हैं.

अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमाए

यदि आपका कोई अपना प्रोडक्ट हैं, तो उसे बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं. ये प्रोडक्ट किसी भी प्रकार का हो सकता हैं. for example :- course, app इत्यादि. प्रोडक्ट में लोग सबसे ज्यादा कोर्स का इस्तेमाल करते हैं.

जिनको जिस चीज़ का ज्ञान होता हैं, वो एक कोर्स बनाते हैं और लोगो को बेचते हैं. जिसे खरीदना होता हैं, वो कोर्स को जरूर buy करते हैं. ऐसे में आप भी अपना कोर्स बनाकर sell कर सकते हैं और मनी कमा सकते हैं.

सिग्नल ऐप्प में एकाउंट कैसे बनाए

सिग्नल ऐप्प में एकाउंट कैसे बनाए
  • सिग्नल ऐप्प में एकाउंट बनाने के लिए आपको पहले Siganl App डाउनलोड करना होगा.
  • Download करने के बाद install & open करे.
  • ओपन करने के बाद CONTINUE बटन पर click करे.
  • फिर सिग्नल ऐप्प कांटेक्ट का एक्सेस चाहिए होगा, तो उसके लिए फिर से CONTINUE पर क्लिक करे.
  • फिर दो बार Allow करे.
  • फिर आपको अपना कंट्री और मोबाइल नंबर डालना हैं.
  • फिर NEXT पर क्लिक करके OK पर क्लिक करे.
  • फिर 6 डिजिट का OTP एंटर करे. (OPT ऑटोमैटिक Enter हो जायेगा)
  • उसके बाद प्रोफाइल फ़ोटो, first name और last name डाले और NEXT पर क्लिक करे.
  • फिर 4 डिजिट का पिन create करे.
  • अब आपका सिग्नल ऐप्प का account सक्सेसफुल्ली बन चुका हैं.

Signal App Features In Hindi

  • मैसेज को बैकअप और रिस्टोर कर सकते हैं.
  • मैसेज का डिटेल्स व्यू कर सकते हैं.
  • स्क्रीन को लॉक कर सकते हैं.
  • अगर कोई दूसरा डिवाइस आपके सिग्नल ऐप्प के साथ लिंक हैं, तो उसे अनलिंक भी कर सकते हैं.
  • ग्रुप का लिंक और QR CODE बना सकते हैं.
  • ग्रुप को मैनेज कर सकते हैं.
  • भेज हुआ मैसेज सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं.
  • ग्रुप में किसी मेंबर के चैट को मेंशन्स कर सकते हैं.
  • सिग्नल ऐप्प में स्टोरेज मैनेजमेंट हैं.
  • ऐप्प में आपको फॉन्ट साइज का options मिल जाता हैं.
  • ऐप्प में आपको अगल – अगल भाषा मौजूद हैं.
  • मेसेज को मार्क as unread कर सकते हैं.
  • डिलीट मैसेज ऐंड अलर्ट
  • किसी को या ग्रुप में मैसेज को फारवर्ड कर सकते हैं.
  • ऐप्प में ब्रॉडकास्ट मीडिया मौजूद हैं.
  • ऐप्प में आपको notification options देखने को मिल जाता हैं.
  • अर्चिविंग ओर unarchiving चैट्स.
  • ऐप्प में नोट तू सेल्फ हैं.
  • किसी मैसेज को रिएक्शन्स दे सकते हैं.
  • व्यू वन्स मीडिया.
  • ऐप्प में स्टिकर्स अवेलेबल हैं.
  • स्क्रीन सिक्योरिटी हैं.
  • सिग्नल ऐप्प में सिग्नल डेस्कटॉप कीबोर्ड शॉर्टकट्स मौजूद हैं.
  • नेविगेट टू सेटिंग्स.
  • फाइल्स और मीडिया को व्यू कर सकते हैं.
  • सेट ऐंड मैनेज disappearing messages फीचर हैं.
  • टाइपिंग इंडीकेटर्स हैं.
  • सिग्नल ऐप्प में जॉइन होने के लिए invite कर सकते हैं.
  • ग्रुप से लीव हो सकते हैं.
  • कलर्स बदल सकते हैं.
  • लिंक सेंड करने से पहले आप लिंक प्रीव्यू फीचर को देख सकते हैं.
  • ड्यूल सिम चला सकते हैं.
  • नंबर और ग्रुप को ब्लॉक कर सकते हैं.

Final Word

आज आपको इस पोस्ट को रीड करने के बाद आपको सिग्नल ऐप्प से जुड़ी सभी वो जानकारी प्राप्त हो गया होगा. जैसे :- Signal App Kya Hai और Signal App Se Paise Kaise Kamaye. मैंने आपको सभी मेथड बता दिया हैं, जिससे आप सिग्नल ऐप्प से पैसे earn कर सकते हैं.

जब से Elon Musk ने ट्विटर पर ट्वीट किया हैं Use Signal और whatsapp पर प्राइवेसी पॉलिसी चेंज हुआ हैं, तब से सिग्नल ऐप्प ज्यादा पॉपुलर हो रहा हैं. ऐसे में आपको इस app को यूज़ करना चहिए. मुझे उम्मीद हैं आपको इस आर्टिकल से लाभ हुआ होगा.

सिग्नल ऐप्प के बारे में जिनको नही पता हैं. आप उन तक इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे. इससे उनको पता चल जायेगा सिग्नल ऐप्प क्या हैं और सिग्नल से पैसे कैसे कमाए. इसके अलावा आपका कोई सवाल या सुझाव हैं, तो नीचे कमेंट करदे. मैं तुरंत जवाब देने की कोशिश करूँगा.

1 thought on “Signal App Kya Hai – Signal App Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment