आज मैं आपको पब्जी के सुपर हीरो के बारे में बताऊंगा. जिन्होंने पब्जी में अपना काबिलियत दिखाकर आज के समय में एक सुपर हीरो से कम नही हैं. मैं Soul Mortal की बात कर रहा हूँ, जो पब्जी गेम में बेहद महसूर हैं.
आज मैं Mortal के हर एक चीज़ के के बारे में बताऊंगा, जो पब्जी के लिए जाने जाते हैं. जैसे Soul Mortal ID, Soul Mortal Symbol, Soul Mortal Name. इसके अलावा आपको और भी बहोत कुछ जानने को मिलेगा.
Mortal पब्जी से रिलेटेड आपका सारा डॉक्ट क्लियर कर दूंगा, लेकिन इसके लिए आपको पोस्ट में बने रहने होगा. यहा आपको सभी चीज़ के बारे में डिटेल में बताया जायेगा, तो आईये जानते हैं.
Soul Mortal ID (सोल मोर्टल पब्जी ID)
Soul Mortal ID – 590211476
पब्जी में एक ID दिया जाता हैं, जिसका इस्तेमाल identify करने के लिए किया जाता हैं. यह एक यूनिक नंबर होता हैं और सभी को अगल – अगल मिलता हैं. इस नंबर को पब्जी में सर्च करने से लिए करते हैं, ताकि उस पब्जी प्लेयर का नाम और डिटेल निकाला जा सके.
Soul Mortal Symbol (सोल मोर्टल पब्जी सिंबल)
Soul Mortal Symbol – 々
Mortal 々 इस सिंबल का इस्तेमाल शुरुआती दिनो में करते थे, लेकिन बाद में mortal ने इसे बदल दिया. अब इनका नाम पब्जी में SouLmorTal हैं. चाहे तो आप सर्च करते पता कर सकते हैं.
Mortal को यह लगा सिंबल के नाम से पब्जी में दूसरे प्लेयर mortal को पहचान लेते हैं और मीट उप करना चाहते हैं, इसीलिए कुछ यूनिक करके इस SouLmorTal नाम को चुना. इसमें कैपिटल और स्मॉल लेटर्स का यूज़ किया गया हैं.
ऐसे में दूसरे प्लेयर को mortal का नाम पहचानने में प्रॉब्लम होगा. क्योंकि दूसरे प्लेयर भी mortal का नाम कॉपी करेंगे, लेकिन पहले जैसा नाम कॉपी नही किया जा सकता हैं, तो उसके लिए SouLmorTal इस नाम से कुछ हटके करेंगे.
ऐसे में दूसरे प्लेयर रियल नाम को जज नही कर पाएंगे और mortal अपना गेम आराम से खेल सकते हैं, बिना किसी टीम उप के. आजकल लोग काफी होशियार हो गए हैं. अब लोगो ने mortal के नाम को याद कर लिया हैं. अब जब भी लाइव स्ट्रीम करते हैं, कोई न कोई मीट उप के लिए आ जाता हैं, लेकिन पहले के मुकाबले कम हैं.
Soul Mortal Name (सोल मोर्टल रियल नाम)
Soul Mortal Name – Naman Mathur
सोल मोर्टल का रियल नाम नमन माथुर हैं. अक्सर देखे जाते हैं, एक ही व्यक्ति के दो अगल – अगल नाम होते हैं. एक जो घर में प्यार से बुलाते हैं और दूसरे हमे अपने नाम से जानते हैं. कुछ लोग अपना नाम घर और स्कूल में अगल – अगल रखते हैं.
नमन माथुर ने भी कुछ इसी तरह से किया. नमन जभी कोई ऑनलाइन गेम खेलते थे और वहा पर nickname का ऑप्शन आता था, तो Soul Mortal नाम रख देते थे. यह नाम उनको बहोत पसंद था, जो आगे चलकर काफी पॉपुलर हुआ.
सोल मोर्टल लोगो

किसी को एक ब्रांड के लिए सबसे जरूरी नाम और लोगो होता हैं. लोगो आपको नाम, काम और लोगो से पहचानने हैं. लोगो को इससे मतलब नही होता आप पहले क्या थे. आज के समय में एक ब्रांड बनाने के लिए नाम और लोगो अहम भूमिका निभाते हैं.
इससे आपको एक नई पहचान मिलती हैं. लोगो को आपके बारे में पता चलता हैं. मोर्टल भी एक ब्रांड बन चुके हैं और मोर्टल को लोग केवल नाम, काम और लोगो जानते हैं. आप भी कुछ ऐसा करे, जिससे लोग आपके काम से जानने लगे.
सोल मोर्टल इंस्टाग्राम
जब आप एक ब्रांड बन जाते हैं, तो आप खुद सोशल मीडिया के साथ अटैच्ड हो जाते हैं. मोर्टल इंस्टाग्राम पर ig_mortal के नाम से हैं. अब तक 2.2 मिलियन लोगो ने इंस्टाग्राम पर फॉलो किया हैं और मोर्टल 382 पोस्ट्स कर चुके हैं.
इसके अलावा मोर्टल ने इंस्टाग्राम पर 194 लोगो को फॉलो किया हुआ हैं. ये डिटेल मैं आपको 28 जुलाई 2020 के according बता रहा हूँ. यह इंस्टाग्राम डिटेल भविष्य में चेंज हो सकता हैं.
सोल मोर्टल सीजन 13 KD (Squad TTP Statistics)
मोर्टल का सीजन 13 का KD 4.72 था और टोटल 236 मैच खेले थे. सीजन 13 का average डैमेज 734.3 था, जो 7 एनिमी के बराबर होते हैं. हाई किल्स की बात करे तो 21 किल्स था और हेडशॉट 242 था. वही हेडशॉट परसेंट 21.7% था.
टोटल 236 मैच में से 63 मैच विन किये थे. वही टॉप 10 में 139 टाइम आये थे. सीजन 13 का टोटल किल्स 1114 किल्स हैं और 232 टाइम्स अपने teamates को revive दिए थे. इसके साथ hishest डैमेज 2803 हैं. इसके अलावा सोलो मैच नही खेले थे और डुओ ओनली 1 मैच प्ले किये थे.
FAQs Related To soul Mortal
Q1. What Is The Name Of Soul MortaL In PUBG?
फिलहाल अभी पब्जी में मोर्टल का नाम SouLmorTal हैं.
Q2. How Do You Search Soul MortaL In PUBG?
इसके लिए आपको PUBG में सर्च करना होगा 590211476. इस यूनिक नंबर से आप पब्जी में सर्च कर सकते हैं.
Q3. What Is The Highest KD In PUBG?
सीजन 3 में mortal का 14.44 KD था और मैच 757 मैच खेले थे. जिसमें 5472 को किल्स किये थे और average डैमेज 1090.7 था. 757 मैच में 424 विंस और 664 टॉप 10 में रहे थे. 581 हैडशॉट्स और परसेंट 10.6% था. इसके साथ highest डैमेज 4048, मोस्ट किल्स 24 और revive 640 था.
Q4. Is 2 KD Good In PUBG?
हाँ, एक गुड प्लेयर के लिए 2 का KD अच्छा हैं.
Q5. What Is A Good KD Ratio?
एक गुड KD रेश्यो 4 से 5 होना चाहिए.
निष्कर्ष
निष्कर्ष यह निकलकर आता हैं, आपको भी एक अपना खुद का ब्रांड develope करना चाहिए. यह एक बेस्ट मेथड हैं. मैंने आज आपको मोर्टाल के उन सभी स्टैस्टिक्स के बारे में बता दिया हैं, जैसे Soul Mortal ID, Soul Mortal Symbol, Soul Mortal Name.
इसके अलावा भी मैंने कुछ एक्स्ट्रा डिटेल शेयर किया हैं. अगर आपको लगता हैं, मैन मोर्टल के डिटेल के बारे में कुछ छोड़ दिया हैं, तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.
मैं उस डिटेल को इस पोस्ट में ऐड कर दूंगा. इसके अलावा फिलहाल मोर्टल के सीजन 13 KD के बारे में बताया हैं. जैसेही सीजन 14 खत्म होगा. मैं सीजन 14 का स्टैस्टिक्स ऐड करके पोस्ट में अपडेट कर दूंगा. बाकी कमेंट करके बताओ ये आर्टिकल आपको कैसा लगा.