Telegram Kya Hai | Top 6+ Telegram Se Paise Kaise Kamaye 2023

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे Telegram Se Paise Kaise Kamaye. क्या आपको भी लगता हैं, टेलीग्राम पर किसी भी प्रकार का ऐड मौजूद नही होने से पैसे नही कमा सकते हैं. कुछ लोगो का यह धारणा बन गया हैं टेलीग्राम से पैसे नही कमाए जा सकते, क्योंकि टेलीग्राम में ऐड का विकल्प उपलब्ध नही हैं.

टेलीग्राम क्या हैं, टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए, क्या आप भी इसके लिए इंटरेस्ट हैं, तो आज मैं आपको लीग्राम से पैसे कमाने के बारे में 5 आसानी तरीके शेयर करूँगा, जिससे आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे. लोगो को टिकटोक की तरह ही लगता हैं, टेलीग्राम से पैसे नही कमाये जा सकते हैं, लेकिन मैंने टिकटोक के बारे में प्रॉपर बताया हैं, टिकटोक से भी पैसे कमाये जा सकते हैं. 

टिकटोक की तरह टेलीग्राम में ऐड्स का ऑप्शन नही होता हैं, लेकिन फिर भी चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. ज्यादातर लोगो का सोचना हैं, पैसे सिर्फ ऐड्स के माध्यम से कमाये जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नही हैं. टेलीग्राम में कोई भी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं, तो आईये सीखते हैं, Telegram Se Paise Kaise Kamaye

Telegram क्या हैं (What is Telegram In Hindi)

Telegram क्या हैं (What is Telegram In Hindi)
Telegram क्या हैं (What is Telegram In Hindi)

टेलीग्राम एक मैसेंजिंग ऐप्प हैं. यहा पर लोग एक – दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं, जैसे फेसबुक मैसेंजर ऐप्प, व्हाट्सऐप्प ऐप्प. आपने फेसबुक मैसेंजर ऐप्प और व्हाट्सऐप्प ऐप्प का इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिये किया ही होगा. ठीक वैसे ही टेलीग्राम ऐप्प हैं. ये थोड़ा एडवांस्ड फीचर के साथ आता हैं. 

व्हाट्सऐप्प में एक लिमिट होता हैं, ज्यादा यूजर को ग्रुप में ऐड नही कर सकते, लेकिन टेलीग्राम में अनलिमिटेड यूजर ऐड कर सकते हैं. यूट्यूब में सब्सक्राइबर का ऑप्शन होता हैं और यूट्यूब में भी अनलिमिटेड सब्सक्राइबर जोड़ सकते हैं. वैसे से ही टेलीग्राम में अनलिमिटेड मेंबर्स जोड़ सकते हैं. इसका कोई लिमिट नही हैं. 

टेलीग्राम में आप एक दूसरे से चैटिंग कर सकते हैं. टेलीग्राम में एक सीक्रेट चैट का ऑप्शन हैं, इसमें आप और सामना वाला एक साथ सीक्रेट चैटिंग कर सकते हैं. टेलीग्राम एक चैटिंग ऐप्प हैं, लेकिन लोग इसे एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, ग्रुप चैटिंग, चैनल्स और पैसे कमाने के लिए ऐप्प का इस्तेमाल कर करते हैं. 

Telegram Se Paise Kaise Kamaye (How To Earn Money From Telegram In Hindi)

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आप अपने टेलीग्राम चैनल के जरिये कोई भी सर्विस प्रदान कर सकते हैं. टेलीग्राम चैनल में थाउजेंड ऑफ सब्सक्राइबर हैं, 

तो आप किसी का पैड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ पैसे कमाने का और भी तरीका हो सकता हैं, जैसे –

  1. Paid Promotion
  2. Affiliate Marketing
  3. Refer & Earn
  4. Link Shortner Site
  5. Donations
  6. Product Selling
  7. Paid Post

आप इन माध्यम के जरिये टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके टेलीग्राम चैनल में काफी सब्सक्राइबर हैं, तो आप बड़े आराम से डैली पैसा कमा लेंगे. 

टेलीग्राम से पैसे कमाने का 7 आसान तरीका

Paid Promotion से पैसे कमाए

टेलीग्राम में पैड प्रमोशन के जरिये पैसे कमाये जा सकते हैं. दूसरे प्लेफॉर्म के क्रेटर जैसे, यूट्यूब, टेलीग्राम चैनल, वेबसाइट का प्रमोशन कर सकते हैं. आप इन चैनल का लिंक लेकर अपने चैनल में पेस्ट करदे. 

आपके यूजर लिंक पर क्लिक करके जरूर देखेंगे. हो सके तो उस चैनल में जॉइन भी हो जाए. इससे दूसरे चैनल को फायदा होगा और आपको प्रमोशन के लिये पैसा मिलेगा. पैड प्रमोशन के जरिये आप फ्री में पैसा कमा सकते हैं. 

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

पैसा कमाने के मामले में सबसे ज्यादा लोकप्रिय Affiliate मार्केटिंग हैं. लोग affiliate एकाउंट बनाकर उस प्रोडक्ट का लिंक अपने टेलीग्राम चैनल में पेस्ट कर देते हैं. 

जब कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके ओपन करता हैं और उसे वो प्रोडक्ट पसंद आ जाता हैं, फिर यूजर प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं. इससे affiliate एकाउंट में उस प्रोडक्ट का कुछ परसेंट कमीशन मिलता हैं. 

आप भी ऐसा कर सकते हैं. Affiliate मार्केटिंग के लिए दो साइट सबसे बेस्ट हैं, पहला अमेज़ॉन और दूसरा फ्लिपकार्ट. इन दोनों पर ट्रस्ट किया जा सकता हैं. आप भी एक नया affiliate एकाउंट बनाये. 

आप जिस प्रोडक्ट को sell करना चाहते हैं, उसका affiliate लिंक बनाये और टेलीग्राम चैनल में पेस्ट करदे. Affiliate मार्केटिंग से महीने में लाखो रुपये कमाया जा सकता हैं. 

Refer & Earn से पैसे कमाए

आजकल paytm कैश का जमाना हैं. मार्केट में जभी कोई नया रेफेर & earn वाला ऐप्प आता हैं, तो उस पर टूट पड़ते हैं और ऐप्प क्रैश हो जाता हैं. आप इससे अन्दाजा लगा सकते हैं, रेफेर & earn से भी पैसे कमा सकते हैं.

वैसे मार्केट में ऐसे कई ऐप्प ऑलरेडी उपलब्ध हैं. चाहे तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जभी नया रेफेर & earn ऐप्प आये तो, आपको उस ऐप्प का रेफेर लिंक टेलीग्राम चैनल में डाल देना हैं. यूजर लिंक पर क्लिक ऐप्प को डाउनलोड जरूर करेंगे और आपको इसके लिये पैसा मिलेगा. 

Link Shortner Site से पैसे कमाए

पैसे कमाने के लिये लोग लिंक shortner साइट का भी इस्तेमाल करते हैं. लिंक shortner साइट 1000 व्यूज पर $5 से भी ज्यादा देते हैं. अगर कोई यूजर usa कंट्री से क्लिक करता हैं, तो उसके लिये $10 तक भी मिल सकता हैं.

लिंक shortner साइट से आप किसी भी लिंक को शार्ट करके टेलीग्राम में लिंक डाल दे. जब 1000 यूजर लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपको $5 मिलेगा. फिर आप उसे बैंक एकाउंट में रिडीम भी कर सकते हैं. 

Donations से पैसे कमाए

अगर आपके टेलीग्राम यूजर दानी हैं, तो आप डोनाशन्स से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए एक paytm या कोई और प्लेटफार्म का बैनर बनाये और उसमें QR CODE को ऐड करदे. 

यूजर आपके कोड को स्कैन करके आपके paytm में पैसे डोनेट करेंगे. इसके जरिये भी लोग पैसा कमा रहे हैं. कुछ लोग अपने ब्लॉग वेबसाइट पर कोड ऐड कर देते हैं. आप ऐसा करके पैसा कमा सकते हैं. 

Product Selling से पैसे कमाए

affiliate मार्केटिंग के बारे में तो बता दिया, लेकिन ये भी कुछ affiliate की तरह ही हैं. मीशो ऐप्प के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा. 

मीशो ऐप्प एक क्लॉथ सेल्लिंग ऐप्प हैं. आप मीशो ऐप्प के साथ जुड़कर क्लॉथ का सेल्लिंग कर सकते हैं. कपड़े सेल्लिंग के लिए मीशो ऐप्प आपको पैसे देगा. कपड़े बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता हैं. 

Paid Post से पैसे कमाए

कई ऐसे वेबसाइट होते हैं, जिनका साइट पर ट्रैफीक नही आता हैं. ऐसे में आपको उन ब्लॉगर का हेल्प करना हैं. आप उनके पोस्ट को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं. वेबसाइट ऐसे बहोत मिल जायेगा, जिनका ट्रैफिक नही आता हैं. ऐसे ब्लॉगर को आपको ढूंढना हैं और पैड पोस्ट करना हैं. 

Telegram App किस देश का हैं

टेलीग्राम एक जर्मनी देश का ऐप्प हैं. कुछ लोग को ये लगता हैं, टेलीग्राम Russia देश का हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नही हैं. भले ही टेलीग्राम के संस्थापक Russia देश के हैं, लेकिन टेलीग्राम का मुख्यालय बर्लिन, जर्मनी में था.

टेलीग्राम का शुरुआत जर्मनी देश से हुआ था और इसको बर्लिन शहर में स्थापित किया गया था. शुरुआत में टेलीग्राम के सभी टीम बर्लिन, जर्मनी थे, लेकिन बाद में निवास परमिट प्राप्त करने में असफल हो गए थे, जिसके चलते अलग – अलग न्यायालयों में जाना पड़ा. अब टेलीग्राम का मुख्यालय दो देशों में स्थित हैं.

  • लंदन, यूनाइटेड किंगडम (कानूनी अधिवास)
  • दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (परिचालन केंद्र)

लंदन और दुबई में देशों में टेलीग्राम का मुख्यालय को स्थापित किया गया हैं और इन दोनों मुख्यालय में टेलीग्राम को लेकर अगल – अगल कार्य होते हैं.

Telegram का मालिक कौन हैं

टेलग्राम का मालिक Nikolai Durov और Pavel Durov हैं. इसके अलावा टेलीग्राम के CEO भी Pavel Durov हैं. इन दोनों ने ही टेलग्राम का स्थापना मार्च 2013 को किया था. इसके अलावा इन दोनों ने सोशल नेटवर्क वीके की स्थापना भी की थी और यह दोनों भाई हैं.

Nikolai Durov Pavel Durov के बड़े भाई हैं. Nikolai Durov का जन्म 21, नवंबर 1980 को हुआ था और ये एक एक प्रोग्रामर और गणितज्ञ हैं. Pavel Durov का जन्म 10 अक्टूबर 1984 को हुआ था और ये Nikolai Durov के छोटे भाई हैं. इसके अलावा इनके पिता का नाम वालेरी ड्यूरोव और मां का नाम अल्बिना दुरोवा हैं.

टेलीग्राम एकाउंट कैसे बनाये (How To Create Telegram Account)

टेलीग्राम एकाउंट कैसे बनाये (How To Create Telegram Account)
टेलीग्राम एकाउंट कैसे बनाये (How To Create Telegram Account)
  • एकाउंट बनाने के लिए टेलीग्राम ऐप्प को प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर से डाउनलोड करे. 
  • ऐप्प में मोबाइल नंबर और otp देकर एक नया एकाउंट create करे. 
  • आपका सक्सेसफुल्ली टेलीग्राम एकाउंट बन चुका हैं. 
  • लेफ्ट में 3 लाइन पर क्लिक करे, फिर कांटेक्ट पर क्लिक करे. 
  • यहा पर आप उन कांटेक्ट को देख सकते हैं, जो आपने मोबाइल में सेव किया हैं. 
  • जो नंबर मोबाइल में सेव हैं और जिन्होंने सेव नंबर से टेलीग्राम में जॉइन किया हैं, उसका नाम कांटेक्ट में शो होगा. 
  • सीक्रेट चैट पर क्लिक करके आप और आओके फ्रेंड एक सीक्रेट चैट कर सकते हैं. 

टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये (How To Create Telegram Channel)

  • चैनल बनाने के लिये 3 लाइन पर क्लिक करे. 
  • फिर न्यू चैनल पर क्लिक करे. 
  • चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन और फ़ोटो ऐड करे. 
  • फिर टिक पर क्लिक करदे. 
  • इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपका टेलीग्राम चैनल बन जायेगा. 

टेलीग्राम ग्रुप कैसे बनाये (How To Create Telegram Group)

  • ग्रुप बनाने के लिये फिर से 3 लाइन पर क्लिक करे. 
  • टॉप पर न्यू ग्रुप लिखा होगा, उस पर दबाये. 
  • फिर मेंबर को सेलेक्ट करे और एरो बटन पर क्लिक करे. 
  • उसके बाद ग्रुप का नाम चुने और फ़ोटो चुने. 
  • फिर टिक पर क्लिक करदे. 
  • अब आपने एक ग्रुप बना लिया लिया हैं. 

FAQs Related To Telegram

टेलीग्राम ऐप्प में हिंदी भाषा कैसे सेट करें

टेलीग्राम ऐप्प में हिंदी भाषा इस्तेमाल नही कर सकते हैं, क्योंकि टेलीग्राम ने अपने ऐप्प में हिंदी लैंग्वेज ऐड नही किया हैं. टेलीग्राम में केवल English, Arabic, Catalan, Dutch, French, German, Indonesia, Italian, Koren, Malay, Persian, Polish, Portuguese (Brazil), Russian, Spanish, Turkish, Ukrainian, Uzbek जैसे भाषा का उपयोग किया जा सकता हैं.

Conclusion

मैंने आपको प्रॉपर समझा दिया हैं, Telegram से पैसे कैसे कमाए. टेलीग्राम से पैसे कमाने का हर वो तरीका शेयर किया हैं, जिससे लोग बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हैं. 

कुछ ऐसे तरीके भी होते हैं, जो ओर किसी माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. अगर आपके पास अच्छा सब्सक्राइबर हैं, तो आप अगल तरीका का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं. आपको दिमाग लगाना हैं, एक अच्छे खासे सब्सक्राइबर से कैसे पैसे कमा सकते हैं. 

टेलीग्राम से रिलेटेड मैंने हर चीज़ के बारे में बताया हैं, जिससे आप एक पोस्ट में समझ जाए. अगर फिर भी कुछ रह गया हैं, तो आप मुझे कमेंट करे. मैं तुरंत पोस्ट को अपडेट करूँगा. बाकी पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताये. 

Leave a Comment