Tik Tok से पैसे कैसे कमाए – क्या आप भी जानना चाहते हैं, TikTok से पैसे कैसे कमाए. तो इसके लिये पोस्ट में धयान पूर्वक पढ़िए. कुछ लोगो को ये लगता हैं, टिकटोक से पैसे नही कमा सकते हैं.
लोग ये सोचते हैं, पैसे केवल ऐड्स के जरिये ही कमा सकते हैं. लोगो का मानना हैं, टिकटोक पर ऐसा ऐड्स नही लगा हुआ, जिससे टिकटोक पर पैसा कमाये जा सके.
ऐड्स के अलावा भी आप दूसरे तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं. मैं आपके साथ 5 तरीका शेयर करूँगा, जिससे आप जान सकेंगे, TikTok Se Paise Kaise Kamaye.
- Free Me Disney + Hotstar Subscription कैसे ले
- Vilioclubs क्या हैं – Vilioclubs से पैसे कैसे कमाए
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye
TikTok क्या हैं 2020 ( What Is TikTok In Hindi)
टिकटोक शार्ट वीडियो प्लेटफार्म हैं, जहाँ पर आपको अगल – अगल प्रकार के वीडियो देखने को मिल जायेगा. यहा पर एक शार्ट वीडियो बनाया जाता हैं और उसे शेयर किया जाता हैं.
यूजर उस वीडियो को देखते हैं और पसंद आने पर लाइक, शेयर, कमेंट करते हैं. टिकटोक में मैक्सिमम 1 मिनट का वीडियो बनाया जा सकता हैं, क्योंकि ये एक शार्ट मेकिंग वीडियो प्लेटफार्म हैं.
यह ऐप्प एंटरटेनमेंट के लिये बनाया गया हैं, लेकिन लोग टिकटोक में एजुकेशन के समन्धित वीडियो डालने लगे. जिनके पास जो टैलेंट हैं, वो उस टैलेंट के माध्यम से वीडियो में वीडियो शेयर कर सकता हैं.
अब लोग एजुकेशन के साथ – साथ रेसिपी, कॉमेडी, एक्शन, डांस, जोक्स, लिप सिंग जैसे वीडियो डालते हैं. जिन्हें अच्छा लिप सिंग करने आता हैं,
उन्हें सिर्फ किसी सांग पर लिप्स मैच करना होता हैं. यूजर ऐसे वीडियो को भी बेहद पसंद करते हैं. आप किसी एक केटेगरी को चुनकर और वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं.
TikTok से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From)

टिकटोक पैसे बिना ऐड्स के भी कमाया जा सकता हैं, लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए. जैसे लाइव स्ट्रीमिंग, प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप, कांटेस्ट, गिफ्ट्स और भी इसके अलावा पैसे कमा सकते हैं. टिकटोक में आप इन तरीको को फॉलो करते हैं,
तो आप डेफिनेटली बड़े आराम से पैसे कमा लेंगे. इसके लिये आपके पास फॉलोवर होना बेहद जरूरी हैं, क्योंकि कंपनी प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप फेमस क्रेटर को ही देते हैं. अगर आपके पास फैन फोल्लोविंग अच्छा हैं, तो कंपनी खुद आपको एप्रोच करेगा.
टिकटोक से पैसे कमाने का 5 आसान तरीका
1. लाइव स्ट्रीमिंग से पैसे कमाए
टिकटोक से आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये पैसे कमा सकते हैं. यूजर को लाइव स्ट्रीमिंग देखने का शोक होता हैं. ऐसे में आप उनमें बीच लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं, तो यूजर आपको देखना पसंद करते हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान यूजर आपको तरह – तरह इमोजी सेंड करता, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं. इन इमोजी को पैसे में बदला जा सकता हैं. यूजर जितने ज्यादा इमोजी सेंड करेंगे, आपको उतना ज्यादा फायदा होगा. बाद में इमोजी को मनी में बदलकर रिडीम करले.
2. प्रमोशन करके पैसे कमाए
अगर आपके एक अच्छा खासा फैन फॉलोवर हैं, तो दूसरे ब्रांड आपको एप्रोच करेंगे. दूसरी कंपनी रिक्वेस्ट करेंगे उनके ब्रांड का नाम अपने वीडियो में बोले. ऐसे में आपको कंपनी को डिमांड रखना हैं, प्रमोशन के लिये मैं $100 चार्ज करूँगा.
बाकी कंपनी आपको डिसिशन लेकर बताएंगे, वो आपके प्राइस से संतुष्ट हैं, या नही. अगर कंपनी को लगता हैं, आपका प्राइस ज्यादा हैं, तो आप कम भी कर सकते हैं, लेकिन आपका फॉलोवर ज्यादा हैं, तो प्राइस को हाई ही रखे.
3. स्पॉन्सरशिप के जरिये पैसे कमाए
आपने कई वीडियो ऐसे देखे होंगे, जिसमें वो किसी प्रोडक्ट के ऊपर प्रॉपर बात कर रहे होते हैं. वो एक स्पॉन्सर वीडियो होता हैं. कंपनियां क्रेटर से रिक्वेस्ट करते हैं, 20 से 30 सेकंड का एक वीडियो बनाये,
जिसमें प्रोडक्ट के बारे में बताया जाए. आप एक वीडियो के बारे में बताकर कंपनी से पैसा चार्ज कर सकते हैं. पैसा कितना लेना हैं, वो आपके फॉलोवर पर डिपेंड करता हैं.
4. कांटेस्ट जीतकर पैसे कमाए
टिकटोक में टाइम टू टाइम #टैग कांटेस्ट चलता रहता हैं. आपको कांटेस्ट में पार्टीसिपेट करना हैं, अगर आप कांटेस्ट में जीत जाते हैं, तो आपको टिकटोक की तरफ से गिफ्ट मिलेगा. जिसका वैल्यू अच्छा – खास होता हैं. टिकटोक में कांटेस्ट के जरिये भी पैसे कमाया जा सकता हैं.
जभी कोई नया कांटेस्ट आये तो आपको उसके ऊपर एक वीडियो बनाना और कांटेस्ट का #टैग इस्तेमाल करना हैं. अगर आपका वीडियो ज्यादा बार देखा गया, तो आपको प्राइज मिलेगा. प्राइज में कुछ भी मिल सकता हैं, जैसे iphone, मनी और भी बहोत कुछ.
5. गिफ्ट्स से पैसे कमाए
अगर आप टिकटोक पर अच्छा काम कर रहे हैं, तो टिकटोक कंपनी खुद आपको गिफ्ट सेंड करेगा. इससे भी पैसे कमा सकते हैं. टिकटोक गिफ्ट केवल उन्ही क्रेटर को गिफ्ट सेंड करता हैं, जिनका यूजर बेस और फैन फॉलोवर ज्यादा हैं. आप भी कोशिश करिए, टिकटोक से पैसे कैसे कमाए.
6. प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
टिकटोक पर प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. प्रोडक्ट बेचने वाले कंपनी आपको कई मिल जाएंगे. उसमें एक एकाउंट बनाये और उसका लिंक आप अपने वीडियो में डाल दे और यूजर को प्रोडक्ट के बारे में बताये.
अगर यूजर को वो प्रोडक्ट इंटरेस्टेड लगा तो, वो आपके दिये हुए लिंक से प्रोडक्ट को जरूर खरीदेगा और इसके आपको पैसा मिलेगा. ज्यादा फैन फॉलोवर और व्यूज होने से आप डिफरेंट टाइप्स के जरिये पैसे कमा सकते हैं.
टिकटोक में एकाउंट कैसे बनाए
- एकाउंट बनाने के लिए आपको टिकटोक ऐप्प पर क्लिक करके ऐप्प डाउनलोड करना होगा.
- फिर ऐप्प को इस्तेमाल करे.
- फिर ऐप्प को खोले और मोबाइल देकर ऐप्प में लॉगिन करे.
- अब आप टिकटोक में एक नया एकाउंट बना चुके हैं.
- बीच वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप एक नया वीडियो बना सकते हैं.
- होम पेज पर स्क्रॉल करके नया – नया वीडियो देख सकते हैं.
टिकटोक पर वीडियो कैसे बनाए

- टिकटोक पर वीडियो बनाने के लिये + आइकॉन पर क्लिक करे, जो बीच में होगा.
- क्लिक करने के बाद आपका कैमरे का फ्रंट कैमरा खुल जायेगा, आप चाहे तो लाइव वीडियो बना सकते हैं. लेकिन आल मैन्युअली वीडियो अपलोड चाहते हैं, तो राइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- फिर उस वीडियो को सेलेक्ट करे और ओके करे.
- फिर आपको एक साउंड चाहिए होगा, साउंड के लिए टॉप साइड पर सॉन्डर्स लिखा, उस पर क्लिक करे.
- यहा ढेरो साउंड्स आ जाएंगे, आपको वीडियो के मुताबिक जो साउंड्स शूट कर रहा हैं, उसे चुने.
- साउंड चुनने के लिए क्लिक करके और टिक बटन पर दबाये.
- नीचे की तरफ प्लेलिस्ट मिल जायेगा, आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं.
- ऊपर की तरह कई केटेगरी का बैनर स्लाइड हो रहा हैं, अगर आपको इसमें साउंड्स पसंद आता हैं, तो उसे भी चुन सकते हैं.
- साउंड्स, वीडियो चुनने के बाद नीचे ऑप्शन होंगे, जैसे टेम्प्लेट, इफेक्ट्स सेकण्ड्स जैसे फितूर को यूज़ कर सकते हैं.
- टिकटोक में ट्रिम का भी ऑप्शन मिल जाता हैं.
- राइट साइड वर्टीकल शेप में फ्लिप, स्पीड, फिलटर्स, ब्यूटी, टाइमर हैं.
- वीडियो एडिट करने के लिये इसमें सारे वो फीचर हैं, जो टिकटोक में होना चाहिए.
Kyakaisehindime tiktok profile
निष्कर्ष
निष्कर्ष यह निकलकर आता हैं, अगर आपका फॉलोवर मिलियन में हैं, तो आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं. जब आप एक ब्रैंड बन बनते हैं, तो दूसरे कंपनी अपने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिये क्रेटर से प्रमोशन कराते हैं. या फिर कंपनी अपने किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन कराते हैं.
अधिक फॉलोवर होने के कारण कोई न कोई यूजर उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं. इससे डायरेक्ट कंपनी का फायदा होता हैं, लेकिन आपने उस प्रोडक्ट का प्रमोशन किया था, उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं. उम्मीद करता हूँ, आप सिख गए होंगे TikTok से पैसे कैसे कमाए.