WhatsApp About Lines In Hindi & English | Best 200+ वाट्सऐप अबाउट लाइन

आज मैं आपको 200+ Best WhatsApp About Lines का लिस्ट प्रोवाइड करूँगा, जिसे इस्तेमाल से आपका वाट्सऐप प्रोफाइल यूनिक दिखेगा. अक्सर आपने देखा होगा. जभी हम सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाते हैं, तो वहां एक अबाउट का सेक्शन होता हैं, जिसे कम्पलीट करना पड़ता हैं. लेकिन समझ में नही आता, वाट्सऐप अबाउट में ऐसा क्या लाइन लिखे जिससे हमारा प्रोफाइल यूनिक दिखे.

यह प्रॉब्लम बहोत से लोगों के साथ होता हैं, क्या आपके साथ भी हुआ हैं. अगर हाँ, तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. क्योंकि यहां मैं आपके साथ WhatsApp About Lines की लिस्ट शेयर करूँगा, जिसे वाट्सऐप अबाउट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा मैं आपको कुछ Best Status Lines की लिस्ट दूंगा, जिसे बॉयज और गर्ल्स वाट्सऐप अबाउट में यूज़ कर सकते हैं. तो आईये अपने लिए बेस्ट वाट्सऐप अबाउट लाइन फाइंड करिए.

WhatsApp About Lines In Hindi

  • आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे.
  • दिन तो कुत्तों के भी आते हैं, हमारा तो जमाना आयेगा.
  • काम ऐसा करो कि नाम हो जाये ,या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो जाये.
  • जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं
  • जिसकी सजा तुम हो, मुझे एसा गुनाह करना है.
  • सिखा दो मुझे भी वादों से मुकर जाना..बहुत थक गया हूँ निभाते – निभाते.
  • हर कल ज़िन्दगी जीने का दूसरा मौका होता है.
  • अच्छो दोस्त जितनी बार भी रूठें उन्हें मना लेना चाहिए, क्योंकि वो हमारे सारे राज जानते हैं.
  • हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो! वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है.
  • मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना क्योंकि मैं Cute हूँ, पर Mute नही..
  • लडकियां क्या हमारी बराबरी करेगी,‘वो जीतनी इंग्लिश बोलती है’ उतनी तो हम इंगलीश पी जाते हैं.
  • अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है.
  • क्यों हम भरोसा करें गैरों पर, जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर.
  • सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है,अगर हो इज्जाजत तो मांग लूँ तुम्हें.
  • मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है!असली दर्द तो ‘Slow Internet’ देता है.
  • तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ.
  • काश वो मौत होती, तो एक दिन जरूर मेरी होती.
  • Selfie लेने वालों के हाथ कानुन से भी लम्बे होते हैं.
  • एग्जाम से डर नहीं लगता, स्लो इंटरनेट से लगता है.
  • गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त ,जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है.
  • फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है, कब्रें जितनी भी सजा लो पर कोई ज़िंदा नहीं होता.

WhatsApp About Lines In English

  • I wish you were Here To make Me Smile Right now.
  • The Only things work “TRY.”
  • Boys too need Brain to understand girls heart.
  • Plz trust me dat I Don’t trust u at all.
  • Dreams Don’t work unless you do.
  • Sometimes you have to lose the battle to win the war.
  • Life is an art of drawing without an eraser.
  • Accept who you are. Unless you’re a serial killer.
  • Life is short, smile till you still have teeth.
  • Life is a story, Make yours the best seller!
  • Stars can’t shine without darkness.
  • They WATCH They HATE Than They COPY.
  • I never make the same mistake twice. Three, four times maybe. But never twice.
  • They say that alcohol kills slowly. So what? Who’s in a hurry?
  • He’s not perfect But he’s all I want.
  • A man is incomplete until he is married. After that, he is finished.
  • Hey There! I Am Using your Girlfriend.
  • You don’t realize how many clothes you have, until you wash them.
  • Boys too need Brain to understand girls heart.
  • When you wait for a waiter in a restaurant, aren’t you a waiter?
  • SWAG For BOYS CLASS Is For MAN.
  • I should win an Oscar for acting like I’m busy at work.
  • The future depends on what we do in the present.
  • Yesterday is not ours to recover, but tomorrow is ours to win or lose.
  • All girls are my sisters except you.
  • It is during our darkest moments that we must focus to see the light.
  • I am not perfect. I am limited editions.
  • Some people will never support you because they are afraid of what you are becoming.
  • Being with you has made me 100% complete.
  • Be what you want to be, not what others want to see.
  • Love is friendship set on fire.
  • Do what is “Right”, not what is “Easy”.

WhatsApp About Lines Love In English

  • You are my Tom, and I am your Jerry.
  • I Have So Much of You in My Heart.
  • Love is the only word to describe what we’ve been through together.
  • I love her. And that’s the beginning and end of everything.
  • LIFE is Just A GAME Without Any RULES.
  • HEARTLESS begins.
  • My heart is perfect because you are inside.
  • Every moment I spent with you, is like a beautiful dream come true.
  • Greet your fears with a smile.
  • The good things in life are better with you.
  • There are only two times that I want to be with you, now, and forever.
  • You are the reason why I wake up every morning with a smile on my face.
  • Forever is a long time. But I don’t mind spending it by your side.
  • We’re not perfect, but we’re perfect for each other.
  • Loving you was of the best decisions of my life.
  • If I could have anyone in the world, it would still be you.
  • Not a night goes by and you’re not in my dreams.
  • My heart is perfect because you are inside.
  • Suddenly all the love songs are about you.
  • They can conquer who believe they can.
  • Happiness depends upon ourselves.
  • Who am I?
  • To love oneself is the beginning of a lifetime romance.
  • Every time I see you, I fall in love again.
  • Me and you. We could make the world jealous.

WhatsApp About Lines Love In Hindi

  • कुछ तो हिसाब करो हमसे, इतनी मोहब्बत उधार में कौन देता है.
  • जहा मोहब्बत छूट जाये, वहा दोस्ती सहारा बनती है.
  • हम तो बेज़ान चीज़ों से भी वफ़ा करते हैं, तुझमें तो फिर भी मेरी जान बसी है.
  • शौक से तोडो दिल मेरा, मुझे क्या परवाह, तुम्ही रहते हो इसमें, अपना ही घर उजाड़ोगे.
  • शायरी का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी, अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की मेहरबानी.
  • प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम, जताये भी हम और रोयें भी हम.
  • इतनी तो उसकी शक्ल भी देखी मैंने,जितनी उसके इन्तजार में घड़ी देख ली.
  • खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गई हो,तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.
  • अजीब जुल्म करती हैं तेरी यादें मुझपे,सो जाऊं तो उठा देती हैं,उठ जाऊं तो रुला देती हैं.
  • अपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखिए,दिल ए नादान कहीं इस पे शहीद ना हो जाए.
  • अब कौन से मौसम से आस रखे,बरसात में भी याद जब उनको हम ना आये.
  • वो जानबूझकर मेरे बाल बिगाड़ देती है,उसकी पूरी कोशिश है कि मैं किसी और को अच्छा न लगूँ.

WhatsApp About Lines In English With Emoji

  • Take Yourself Very #Seriously😎 Others Will Notice You and #Follow You, Treat You in the Same Manner as You Treat Me.
  • I’m the #Writer of My Own #Story and One Day💪 the #Whole World Will Read It.
  • Adopting the Right Attitude Can Convert a Negative Stress Into a Positive One.
  • I #Know What You Want to Be, Be the #_World😈.
  • A Character Is Who You Are When No One Is Watching.
  • I May Be Fat, but You’re #Ugly😈. And I Can Lose Weight!
  • I Don’t Look Back Unless There Is a Nice View.
  • It Is Not #Wrong Being #Amateur, Each and Every One Gave to Start Somewhere😎.
  • I Don’t Hate You. It’s Either💪 I Love You or I Don’t Care at All.
  • It’s Better to Be a #_Lonely Lion Than a Popular Sheep.
  • I Am Not Best on Paper😈 but on Performance No One Can Beat Me😎
  • I’m Jealous of My Parents, as I Feel I’ll Never Have a Kid as Cool as Theirs._Be_Savage, #Not_Average😎
  • Smile Because #Nobody Cares About Your #_Tears.
  • Yes! I Have an #Attitude😎 With #Conditions Apply😈!
  • The Goal Is Not to Be Rich, the Goal Is to Be a Legend

WhatsApp About Lines In Hindi With Emoji

  • कमियाँ #तो मुझ 🙇 में बहुत है #पर मैं 😱 बईमान नहीं #मैं सबको अपना 👊 बनता हूँ #सोचता 🤗 फायदा या #नुक्सान नहीं
  • सब्र रख #ये मुसीबत के #दिन 😱 भी गुज़र #जायेंगे 👊 जो आज #मुझे 🤗 देख कर #😍हँसते हैं 🤑 कल #मुझे 🙇 देखते ही #रह जायेंगे.
  • तुम्हें लगता है कि #गलत हूँ मैं #तो सही हो तुम #क्योंकि थोड़ा #अलग हूँ मै.
  • ये जो तुम #मुझसे 🙇 बात 🤗 नहीं ❌ करती #ये नफरत की 🤑 निशानी है #या प्यार हो #जाने का डर.
  • हम बस Attitude #में रहते हैं फिर #सामने 👊 कोई भी हो #भाव 🤑 कम देते हैं.
  • कुछ लोग #सब 😚 कुछ सीख #जाते हैं 👊 बस तमीज़ #नहीं 😱 सीख पाते.
  • नखरे #उतने ही 😱 दिखाओ #जितने 🤑 तुम्हारी #शक्ल पर सूट करें.
  • गोली 😚 चलाना #हर किसी के #बस में 😱 नही Trigger पे #पकड़ और #सीने में 😚 अकड़ चाहिए
  • धन💱भी😂 #रखते है 😎🔫गन भी रखते है, औरसुन बेटा,😎😁#थोड़ा हटके 🚨रर्इयो #वरना ठोकने🔨 का दम 💪भी है.
  • इज़्ज़त दो इज़्ज़त लो _ #नवाब 🤗 होगे तुम #अपने 🏠घर में 😏
  • Oye तू तेरे ATTITUDE की #📷फोटो खींच कर OLX पे बेच दे, क्योंकि #पुरानी 😱 चीज #हमें पसंद नहीं…

WhatsApp About Lines Attitude Girl

  • Don’t follow me, I’m lost.
  • If your ego speaks with me then my attitude replies to you.
  • They can’t put me down, so they hate me.
  • I hate compromising my dreams for others.
  • Hating me doesn’t make you pretty.
  • Be pretty ♕; make money and dress well 🤑.
  • My choices are like fingerprints, they make me unique.
  • I’m never trashy, I’m Always classy, and a little bit sassy.
  • I may not be perfect but I am one of a kind.
  • My life, my rule, that’s my attitude…
  • If you can’t convince them, confuse them.
  • If opportunity doesn’t knock, build a door.
  • I’m not perfect, I am original.
  • No expectations, No disappointments.
  • All girls are my sisters except you.
  • Our friends make our world.
  • I’m in shape. Unfortunately, it’s the wrong one.
  • I am only responsible for what I say, not for what you understand.
  • I’m the queen who isn’t looking’ for a prom king.
  • I am the girl every guy wants, not the girl every guy had.
  • Sometimes I want to treat people how they treat me But I don’t because It’s out of my character.
  • It’s very easy to defeat someone, but it’s very hard to win someone.
  • Never Love Someone at The Cost of Your Dignity and Self Respect…!!!
  • Don’t stress, do your best, forget the rest.
  • Failure will never overtake me if my determination to succeed is strong enough.

WhatsApp About Lines Attitude Girl With Emoji

  • मोहबत है #इसलिए जाने दिया …. #ज़िद होती 🤗 तो #बाहों में ले लेते.
  • अक्सर वही 😚 लोग उठाते हैं #हम पर 🤑 उंगलिया👈 #जिनकी हमें 😱 छूने की #औकात नहीं होती.
  • रियासते #तो आती जाती रहती हे #मगर 🤑 बादशाही 👊 करना #तो..आज भी 😚 लोग #हमसे सीखते हे!
  • ज़िन्दगी का #बस इतना 🤑 फ़साना है #दुश्मन को 👊 जलाना #और अपने रूठे हुए #मेहबूब को मनाना है
  • माँ के लिए #क्या शेर लिखूँ…… #माँ ने ही तो शेर #बनाया है…
  • चर्चाओं में रहने का #हमें शौंक नहीं , #हमारी हर 👊 बात के 🤗 चर्चे है #तो हम क्या करें.
  • शीशा 😚 कमज़ोर #बहुत होता है #मगर सच 🤗 दिखाने से #घबराता नहीं है.
  • तू मशगूल रहे #तेरे अपने 😚 गुरुर में ….#मैं‌ भी Busy हूँ #अब अपने‌ Attitude के शूरुरम में
  • हम तो वो Villan है #जो शराफत की 👊 उम्मीद #तो खुद से भी #नहीं करते हैं.
  • मुझे 🙇 क्या डराएगा #मौत का मंजर #हमने तो जन्म ही #कातिलों की #बस्ती में लिया है.
  • हम भी🐲 सब के बाप👳 है जो 🎇उलझा_हम💪 से वो #शमशान 👹में राख 🔥है.
  • देख बड़े ,👉 #नमक स्वाद 🎇#अनुसार 🤗 और अकड़💃 औकाद#🌋अनुसार ही अच्छी👌 लगती💥 है.

WhatsApp About lines In Hindi Motivational

  • जीवन में विपत्ति आना “पार्ट ऑफ़ लाइफ” है; विपत्ति में भी मुस्करा कर शांति से बाहर निकलना “आर्ट ऑफ़ लाइफ” है.
  • यदि कोई तुम्हे नज़र अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, लोग अक्सर बर्दास्त से बहार महँगी चीज को नजर अंदाज कर देते हैं.
  • धुप में तो कांच के टूकडे भी चमकते हैं, पर हीरे की पहचान तो अंधेरे में ही होती है.
  • होठों की हँसी को मत समझ हक़ीक़त ए-जिंदगी, दिल की गहराई में उतर के देख हम कितने उदास हैं.
  • छोटे-छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं. छोटी-छोटी बातें भी किसी के जीवन के दुखों को खुशियों में बदल सकती हैं.
  • जो आपसे दिल से बात करते हो उनको कभी दिमाग से जवाब नहीं देना.
  • लोग भी बड़े अजीब होते हैं, गलत साबित होने से पहले माफ़ी नहीं मांगते, बल्कि तालुक तोड़ देते है.
  • कम बोलो , सच बोलो.
  • बुरा मत देखो , बुरा मत सुनो , बुरा मत कहो , बुरा मत सोचो.
  • मिले तो हजारों लोग थे ज़िन्दगी में, पर वो सब से अलग थी, जो किस्मत में नहीं थी.
  • अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे.
  • ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है! दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है.
  • पैसे कमाने में इतने वस्त मत हो जाओ की ज़िंदगी जीना ही भूल जाओ.
  • मुस्कुराने के बहाने जल्दी ढूंढ लो, वरना जिन्दगी रुलाने के मौके तलाश लेगी.

WhatsApp About Line कैसे लगाए

WhatsApp About Line कैसे लगाए
  • वाट्सऐप अबाउट लाइन लगाने के लिए सबसे पहले आप वाट्सऐप को ओपन करे.
  • राइट हैंड टॉप साइड पर 3 डॉट होगा, उसपर क्लिक करे.
  • Settings बटन पर क्लिक करे.
  • प्रोफाइल पर क्लिक करे.
  • यहां आपको सेकंड नंबर पर अबाउट का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अबाउट पर क्लिक करते ही, नीचे कुछ अबाउट लाइन मिलेंगे. आप चाहे, तो इसे वाट्सऐप अबाउट लाइन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. नही, तो पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करे.
  • अब आप यहां वो अबाउट लाइन लगा सकते हैं, जिसे आपने अपने लिए चुना हैं.
  • उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करदे.

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ, WhatsApp About Lines से रिलेटेड आपको प्रॉब्लम खत्म हो गई होगी. यहां ढेरो आपके लिए बेस्ट अबाउट की लाइन मौजूद हैं, जिसे न केवल वाट्सऐप के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि इसे इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए भी यूज़ कर सकते हैं. अगर आपको वाट्सऐप अबाउट की लाइन पसंद आया, तो अपने फ्रेंड्स के साथ आर्टिकल को शेयर जरूर करे. अगर आपको किसी अन्य सोशल मीडिया का अबाउट लाइन चाहिए, तो नीचे कमेंट अवश्य करे. मैं डेफिनेटली आपके लिए अबाउट लाइन लेकर आऊंगा.

Leave a Comment