WhatsApp Kis Desh Ka Hai | WhatsApp Details In Hindi

वाट्सऐप का इस्तेमाल तो सभी यूज़र्स करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, WhatsApp Kis Desh Ka Hai. अधिकांश यूज़र्स इसके बारे में नही जानते होंगे. इसके अलावा क्या आप जानते हैं, वाट्सऐप किसने बनाया और वाट्सऐप का मालिक कौन हैं. हो सकता हैं, आपके मन में वाट्सऐप को लेकर इस तरह के सवाल पहले कभी जरूर उठा होगा. लेकिन आज के आर्टिकल में, मैं आपको वाट्सऐप ऐप्प से जुड़ी सभी इन्फॉर्मेशन डिटेल में प्रोवाइड करने वाला हूँ. इसीलिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े. जभी कोई व्यक्ति अपने लिए न्यू स्मार्टफोन खरीदता हैं, तो वह सबसे पहले WhatsApp को इंस्टॉल करता हैं.

क्योंकि आज के समय में वाट्सऐप उतना ही जरूरी हैं, जितना की एक स्मार्टफोन. वाट्सऐप के बिना जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं, क्योंकि ऑफिस का नोटिफिकेशन भी वाट्सऐप के जरिये ही पहुंचाया जाता हैं. अगर किसी को कुछ शेयर करना होता हैं, तो वाट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं. वाट्सऐप की पॉपुलैरिटी पूरे दुनिया में महशूर हैं और इसी के चलते प्ले स्टोर पर 5 बिलियन से भी अधिक डाउनलोड हैं. इसके अलावा 4.1 रेटिंग के साथ 135 मिलियन reviews हैं. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं, विश्व भर में WhatsApp कितना लोकप्रिय हैं.

WhatsApp Kya Hai

WhatsApp Kya Hai

वैसे तो अधिकांश लोगो को पता होगा वाट्सऐप क्या हैं, लेकिन जिनको नही पता वो इसको जरूर पढ़े. वाट्सऐप एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्प हैं, जिसका उपयोग यूजर टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए करते हैं. वाट्सऐप में टेक्स्ट मैसेज भेजने के अलावा वौइस् कॉल, वीडियो कॉल, डॉक्यूमेंट, फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो और अपना लोकेशन भेज सकते हैं. वाट्सऐप में ये सब फीचर के साथ आपको पेमेंट का भी ऑप्शन मिलता हैं. इसका इस्तेमाल करके आप किसी को भी वाट्सऐप से पेमेंट का लेन – देन कर सकते हैं.

इसके अलावा आप इसमें अपने लिए UPI भी बना सकते हैं. वाट्सऐप सभी ऑपरेटिंग प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध हैं. यहाँ तक की आप वाट्सऐप को जिओ फ़ोन में भी चला सकते हैं. जिओ फ़ोन में KaiOS का इस्तेमाल हुआ हैं और वाट्सऐप ने KaiOS के लिए WhatsApp ऐप्प बनाया हुआ हैं. एंड्रॉइड के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और IOS के लिए ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

WhatsApp Kis Desh Ka Hai

WhatsApp अमेरिका देश का हैं और इसका मुख्यालय भी अमेरिका देश में स्थित हैं. वाट्सऐप का मुख्यालय Mountain View, California United States में स्थापित हैं. वाट्सऐप की शुरुआत 24 फरवरी 2009 में हुआ था और वाट्सऐप Facebook, Inc की पैरेंट कंपनी हैं. 2015 में वाट्सऐप वर्ल्ड का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्प बन गया था और फरवरी 2020 तक 2 बिलियन यूज़र्स बन गए थे. इसके अलावा वाट्सऐप कंपनी में 50 कर्मचारी काम करते हैं.

WhatsApp का मालिक कौन हैं (WhatsApp Owner Name)

WhatsApp का मालिक फेसबुक हैं और फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg हैं, तो इस हिसाब से वाट्सऐप कंपनी का मालिक Mark Zuckerberg हुए. 2014 से पहले वाट्सऐप का मालिक Jan Koum और Brian Acton थे, लेकिन फरवरी 2014 को फेसबुक ने वाट्सऐप को लगभग 19.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. जिसके चलते 2014 के बाद फेसबुक वाट्सऐप का मालिक बन गया. इसके अलावा वाट्सऐप का मुख्य व्यक्ति Will Cathcart (हेड ऑफ वाट्सऐप) हैं.

WhatsApp किसने बनाया

वाट्सऐप को वाट्सऐप के संस्थापक Brian Acton और Jan Koum ने बनाया हैं. इन दोनों व्यक्ति ने मिलकर वाट्सऐप को बनाया था. यह आईडिया इन दोनों का ही था. इसके अलावा वाट्सऐप के डेवलपर WhatsApp LLC और Facebook, Inc हैं. हालांकि वाट्सऐप को 2009 में ही WhatsApp LLC कंपनी द्वरा बनाया दिया गया था. लेकिन वाट्सऐप बिक जाने के बाद जो भी नया फीचर आया वो Facebook, Inc कंपनी द्वरा आया था. इसीलिए वाट्सऐप को कम्प्लीटली बनाने का श्रेय इन दोनों कंपनी को जाता हैं.

WhatsApp का संस्थापक कौन हैं

WhatsApp का संस्थापक कौन हैं

वाट्सऐप का संस्थापक Brian Acton और Jan Koum हैं. इन्होंने ने ही वाट्सऐप की स्थापना की थी. हालांकि अब फेसबुक के अधीन वाट्सऐप हैं, लेकिन वाट्सऐप के आविष्कारक Brian Acton और Jan Koum हैं. Brian Acton का जन्म 1972 या 1973 में हुआ था. ये एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और Internet Entrepreneur हैं. इसके अलावा Brian Acton सिग्नल ऐप्प के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, जो हालही में फेमस हुआ हैं. Brian Acton ने पहले Yahoo कंपनी में भी काम कर चुके हैं. वाट्सऐप के बिक जाने के बाद Brian Acton ने सितंबर 2017 में सिग्नल कंपनी को जॉइन कर लिया.

ब्रायन एक्टन सिग्नल के फाउंडर हैं. फोर्ब्स के आंकड़े के हिसाब से एक्टन 836 वें पूरे वर्ल्ड का अमीर पर्सन हैं और इनका नेट वर्थ 2.5 बिलियन डॉलर हैं. Jan Koum का जन्म 24 फरवरी 1976 को हुआ था और ये वाट्सऐप के संस्थापक होने के साथ – साथ वाट्सऐप के CEO भी थे. जान कौमी एक एक यूक्रेनी अमेरिकी अरबपति और कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं. 2014 में फोर्ब्स के अनुसार Jan Koum दुनिया का 62 वें सबसे अमीर पर्सन हैं और इनका नेट वर्थ 7.5 बिलियन डॉलर हैं.

Final Word

WhatsApp Kis Desh Ka Hai मुझे उम्मीद हैं, आज का ये टॉपिक आपको समझ में आ गया होगा. हालांकि अब वाट्सऐप में प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कुछ बदलाव किये गए हैं. ऐसे में कुछ यूज़र्स वाट्सऐप के न्यू प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर ना खुश हैं, तो ऐसे में आप सिग्नल ऐप्प इस्तेमाल कर सकते हैं. ये भी वाट्सऐप के जैसा ही हैं और ये वाट्सऐप का दूसरा ऑप्शन भी हैं. जिनको नही पता वाट्सऐप किस देश का ऐप्प हैं और वाट्सऐप बनाना वाला कौन हैं, तो ऐसे में आप उन तक इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे. इसके अलावा आपका वाट्सऐप से संबंधित कोई क्वेश्चन हैं, तो कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment