WhatsApp अपडेट नही हो रहा हैं

आज के आर्टिकल में हम जानेंगे व्हाट्सएप्प अपडेट क्यों नही हो रहा हैं. क्या आपका WhatsApp अपडेट नही हो रहा हैं और आप व्हाट्सएप्प को अपडेट करना चाहते हैं, तो यहाँ आपके लिए कुछ बेहतरीन उपाय उपलब्ध हैं जिसके मदद से आप अपने व्हाट्सएप्प को बिना किसी समस्या के अपडेट कर पायेंगे. कभी कभार व्हाट्सएप्प में हमे ऐसी समस्याएं देखने को मिल जाती हैं, जिसकी वजह से व्हाट्सएप्प अपडेट नही होता हैं. हालांकि यह समस्या बहोत छोटी सी हैं, किंतु काफी लोग WhatsApp Update को लेकर चिंतित में रहते हैं.

क्योंकि व्हाट्सएप्प पॉलिसी के अनुसार अपडेट करना अनिवार्य हैं. आप ज्यादा दिन तक बिना व्हाट्सएप्प अपडेट किये चला नही सकते हैं. यही कारण हैं कि लोग ना चाहते हुए भी व्हाट्सएप्प को अपडेट करते हैं, लेकिन ऐसी परिस्थिति में ज्यादातर लोग अपडेट करने में असफल हो जाते हैं. दअरसल इसके पीछे का कारण प्ले स्टोर और व्हाट्सएप्प होता हैं. जी हाँ, कभी कभार प्ले स्टोर की वजह से अपडेट नही हो पाता हैं.

जैसी ही आप प्ले स्टोर से WhatsApp Update करने की कोशिश करते हैं, तो वहां Waiting for download लिखा आ जाता हैं, किंतु डाउनलोड होता नही हैं. अगर आपके प्रयासों के बावजूद भी WhatsApp अपडेट नही हो रहा हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से आपका व्हाट्सएप्प अपडेट 100℅ हो जायेगा. तो आईये जानते हैं, WhatsApp Ko Update Kaise Kare 2022 में.

WhatsApp अपडेट नही हो रहा हैं

आजकल WhatsApp Install करना जितना आसान हैं, उतना ही आसान व्हाट्सएप्प अपडेट करना हैं. लेकिन कई बार छोटी सी प्रॉब्लम की वजह से यूजर व्हाट्सएप्प अपडेट करने में नाकाम हो जाते हैं. अगर आपका भी व्हाट्सएप्प अपडेट नही हो रहा हैं, तो इस स्टेप को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आप Play Store App पर 1 से 3 सेकंड तक दबाए रखे.
  • App info पर क्लिक करे.
  • Storage usage पर क्लिक करे.
  • नीचे Clear cache लिखा होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे.
  • अब आपको इसी प्रोसेस को WhatsApp के साथ दोहराना हैं. मतलब इसका भी Clear cache करना हैं.
  • इस स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप प्ले स्टोर में जाये और अपडेट बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपका व्हाट्सएप्प सक्सेसफुल्ली अपडेट होना स्टार्ट हो जायेगा.

WhatsApp अपडेट नही हो रहा हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. व्हाट्सएप अपडेट क्यों नहीं होता है?

WhatsApp Update नही होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे :- स्मार्टफोन में स्टोरेज का कम होना, शायद ये ऐप आपके Android डिवाइस को सपोर्ट नहीं करता होगा, डेटा खत्म हो गया होगा और आदि.

Q2. व्हाट्सएप को अपडेट कैसे किया जाता है?

Play Store पर जाकर WhatsApp App को फाइंड करे और फिर अपडेट बटन पर क्लिक करदे.

Q3. व्हाट्सएप अपडेट क्यों मांग रहा है?

WhatsApp Update इसीलिए मांगता हैं, ताकि आपको नए-नए फीचर्स मिल सके. इसके अलावा इससे व्हाट्सएप्प की सिक्योरिटी मजबूत होती हैं. भला ऐसे में कौन नही व्हाट्सएप्प को अपडेट करने चाहेगा.

Final Word

तो दोस्तो मैं उम्मीद करता हूँ, WhatsApp अपडेट क्यों नही हो रहा हैं इसका कारण आपने जान लिया होगा. लेकिन इसके बावजूद भी आप से WhatsApp अपडेट नही हो रहा हैं, तो कमेंट में जरूर बताये. वैसे तो ज्यादातर स्थिति में क्लियर कैश करने से अपडेट का समस्या खत्म हो जायेगा, लेकिन आपके साथ ऐसा नही हो रहा है, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको WhatsApp Update का जानकारी पसंद आया, तो इसे उन दोस्तो के साथ करे जिनको व्हाट्सएप्प अपडेट करने ने प्रॉब्लम हो रहा हैं. वही इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करे.

Leave a Comment