यह फ़ोन किसका हैं | किसका मोबाइल हैं

आज के आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा यह फ़ोन किसका हैं. क्या आप फ़ोन देखकर पता लगाना चाहते हैं कि यह किसका मोबाइल हैं, अगर हाँ तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए अहम भूमिका निभा सकता हैं. कई बार ऐसा परिस्थिति उत्पन्न हो जाता हैं, की हमें पता लगाना होता हैं आखिर ये किसका मोबाइल हैं. लेकिन बिना देखे समझे हम पता नही लगा पाते हैं, की यह फ़ोन किसका हैं. भले कुछ हद तक सिम द्वरा पता लगाया जा सकता हैं, लेकिन फ़ोन से सिम निकालेगा कौन यह सोचकर छोड़ देते हैं.

वही कही आपको रास्ते पर चलते हुए एक स्मार्टफोन मिला हैं, तो ऐसे परिस्थिति में आप पता लगा सकते हैं, की यह किसका मोबाइल हैं. इसके लिए फ़ोन पुलिस को देना होगा, क्योंकि उनके पास सिम द्वरा इन्फॉर्मेशन निकालने की स्पेशल अथॉरिटी होती हैं. पुलिस वाले सिम द्वरा बड़े आसानी से पता सकते हैं, आखिर ये यह फ़ोन किसका हैं. पुलिस वाले इसे पटाने करने के लिए उस टेलीकॉम ऑपरेटर से कांटेक्ट करते हैं, जो सिम उस मोबाइल में इन्सर्ट हैं.

फिर टेलीकॉम ऑपरेटर बताते हैं, यह सिम किसके नाम पर हैं. उसके बाद पुलिस वाले उस आदमी को तलाशते हैं और वो मोबाइल उनको दे देते हैं. इस प्रोसेस को तब फॉलो करना चाहिए जब आपको कोई मोबाइल कही पर मिलता हैं. अगर मोबाइल मिलता हैं, तो ऐसे में आप फ़ोन पुलिस को देदे. लेकिन उनका क्या, जिनको मोबाइल नही मिला हैं और वो पता लगाना चाहते हैं कि यह किसका मोबाइल हैं. तो आईये जानते हैं Yah Phone Kiska Hai.

यह फ़ोन किसका हैं

अगर आप ये सोचते हैं की मोबाइल देखकर पता लगया जा सकते हैं, की यह किसका मोबाइल हैं, तो आपका ऐसा सोचना बिल्कुल गलत हैं. क्योंकि ऐसे कोई तरीका उपलब्ध नही हैं, जिससे आप केवल मोबाइल देखकर पता लगा सकते हैं कि ये किसका स्मार्टफोन हैं. जरा आप खुद सोचकर देखिए भला कोई व्यक्ति कैसे मोबाइल देखकर ओनर का नाम जान सकता हैं. अगर आप ऐसे परिस्थिति में फस जाते हैं, जहाँ आपको और आपके दोस्तों का फ़ोन संभालने के लिए कहा जाये, तो ऐसे परिस्थिति में आप पहले फ़ोन को संभाले.

जैसे ही यह परिस्थिति खत्म होगी, खुद आपके दोस्त आपसे अपना फ़ोन ले लेंगे. कई बार दोस्तो के दोस्तो भी फ़ोन संभालने के लिए देते हैं, तो ऐसा आपको फ़ोन पर ध्यान रखना हैं. आप यह सोचने में अपना समय बर्बाद ना करे, की यह फ़ोन किसका हैं. इसके अलावा आपको किसी न किसी तो के बारे में तो पता ही होगा यह किसका फ़ोन हैं.

किसका मोबाइल हैं

इन सब परिस्थिति के अलावा भी कई और ऐसी परिस्थितियां आ जाते हैं, जिससे हम सोचने पर मजबूर हो जाते हैं की ये किसका फ़ोन हैं. जैसे ही क्रिकेट खेलना. अक्सर आपने देखा होगा, क्रिकेट में आप और आपके फ्रेंड्स के फ्रेंड्स क्रिकेट खेलने आते हैं. जब आपकी बैटिंग आती हैं, तो सभी फील्डर्स किसी एक व्यक्ति को अपना-अपना फ़ोन दे देते हैं, ताकि रनिंग करने में कम्फ़र्टेबल हो. तो ऐसे स्थिति में आपको बोलिंग खत्म होने तक सभी Smartphones को संभालना हैं. जैसे ही बोलिंग खत्म होगा सभी लोग अपना-अपना फ़ोन ले लेंगे. फिर आप भी ऐसा करके फ्लिडिंग के दौरान अपना फ़ोन सेफ रख सकते हैं. रही बात खुद से जानने की, तो आप नही पता लगा सकते कि ये किसका मोबाइल हैं.

Final Word

मैं उम्मीद करता हूँ, आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा यह फ़ोन किसका हैं. वैसे तो फ़ोन के बिल से भी पता लगाया जा सकता हैं कि यह किसका मोबाइल हैं, लेकिन हर समय बिल कोई पास में नही रखता हैं. इसलिए केवल स्मार्टफोन को देखने से फ़ोन ओनर का नाम नही पता किया जा सकता. अगर आपको आज जानकारी इंफोर्मेटिव लगा, तो इसे सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे. वही आर्टिकल से संबंधित किसी तरह का सवाल जानने के लिए कमेंट करे.

Leave a Comment