Zoom Cloud Meetings App क्या हैं – ये एक वीडियो कांफ्रेंस कालिंग ऐप्प हैं, जिससे लोग वीडियो के जरिये अपनी बात पूरा करते हैं. यह ऐप्प specially converstation के लिये बनाया गया हैं. यहा लोग ऐप्प के लिये के लिये ऑनलाइन मीटिंग्स कर सकते हैं. ऐप्प नाम से ही क्लियर हो जाता हैं, Zoom App क्या हैं. ऐप्प का मतलब तो आप सभी को तो पता ही होगा. क्या आप जानते हैं,
क्लाउड का मतलब क्या हैं. इसका मतलब हैं लोग किसी भी सिटी से या देश से मीटिंग कर सकते हैं. इसीलिए इसका क्लाउड नाम जोड़ा गया हैं. रही बात मीटिंग की तो, वो सभी जानते हैं. मीटिंग के जरिये लोग एक स्पेसिफिक टॉपिक के ऊपर अपना बातचीत रखते हैं और सभी से अपना-अपना राय लेते हैं. आज आप propely समझेंगे ज़ूम क्लाउड मीटिंग्स ऐप्प क्या हैं, ज़ूम ऐप्प कैसे यूज़ करे.
Zoom Cloud Meetings App क्या हैं (What Is Zoom Cloud Meetings App)

ज़ूम ऐप्प एक मीटिंग ऐप्प हैं, जिसे स्पेशली देश के हर कोने से ऑनलाइन मीटिंग करने के लिये बनाया गया हैं. मीटिंग के अलावा ऐप्प में बहोत आप बहोत कुछ कर सकते हैं. जरूरी नही सिर्फ इसमें मीटिंग ही कर सकते हैं. इसके साथ ऑनलाइन क्लासेज भी चालू कर सकते हैं. यह एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्प हैं, जिससे ऑनलाइन मीटिंग या क्लास हैंडल में कोई प्रॉब्लम नही आता. ज़ूम ऐप्प में स्क्रीन भी कर सकते हैं, अगर आप एक टीचर हैं.
आप अपने स्क्रीन को शेयर करके स्टूडेंट को प्रॉपर एक्सप्लेन किया जा सकता हैं. इतना ही नही इसमें आप किसी वर्ड को हाई लाइट भी कफ सकते हैं. स्क्रीन शेयरिंग के जरिये आप मैथ जैसे डिफिकल्ट सब्जेक्ट को आसानी से समझा सकते हैं. वीडियो मीटिंग के दौरान आप किसी भी प्रकार का चीज़ शेयर कर सकते हैं. जैसे डॉक्यूमेंट, web url, गूगल ड्राइव, लिंक शेयर और भी बहोत कुछ कर सकते हैं.
मीटिंग के दौरान ऑडियो, वीडियो, स्क्रीन ऑफ और म्यूट कर सकते हैं. इसके अलावा वीडियो को थोड़े के लिये रोक भी सकते हैं. टीचर जब चाहे वीडियो को एन्ड कर सकता हैं और स्टूडेंट जब चाहे वीडियो को लीव कर सकते हैं. वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान आप मीटिंग को रेकॉर्ड भी किया जा सकता हैं. ये होस्ट और जिन्होंने मीटिंग जॉइन किया हैं, वो दोनों वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं, लेकिन जिन्होंने मीटिंग जॉइन किया हैं, और वीडियो के रिकॉर्ड होस्ट का परमिशन जरूरी हैं.
ज़ूम ऐप्प कैसे यूज़ करे (How To Use Zoom App)

- ज़ूम ऐप्प इस्तेमाल करने के लिये ज़ूम क्लाउड मीटिंग्स पर क्लिक करके ऐप्प डाउनलोड करे.
- अगर आप ज़ूम ऐप्प को कंप्यूटर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ऑफिसियल साइट zoom.us पर जाएंगे.
- डाउनलोड पूरा होने के बाद इनस्टॉल और ओपन करे.
- फर्स्ट में आपको join a meeting का ऑप्शन मिल जायेगा. अगर आप किसी ओर का मीटिंग जॉइन करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन चुने और मीटिंग id, पासवर्ड डाले दे. अगर सामने वाले ने पासवर्ड क्रिएट किया होगा, तो आपको डालना हैं, नही उसे ऐसे रहने दे. नीचे आपको दो और ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप ऑडियो और वीडियो को डिसेबल कर सकते हैं.
- अगर आप खुद मीटिंग ऑर्गनाइज करना चाहते हैं, तो sing up पर क्लिक करे.
- आपके पास ऑलरेडी एकाउंट हैं, तो लॉगिन करे.
- ऐप्प ईमेल के जरिये भी लॉगिन कर सकते हैं.
- एकाउंट बनाते समय आपसे नाम, लास्ट नाम, ईमेल पूछेगा, उसके बाद आप ईमेल पर एक वेरिफिकेशन लिंक जायेगा. जिसे आपको क्लिक करके एक्टिवेट कर लेना हैं.
- एकाउंट क्रिएट करने के बाद आपके पास टॉप पे 4 ऑप्शन आ जायेगा.
- पहले ऑप्शन में नई मीटिंग का बटन होगा. उस पर क्लिक करके आप एक नया मीटिंग ऑर्गनाइज कर सकते हैं.
- जॉइन बटन पर क्लिक करके आप किसी दूसरे मीटिंग को जॉइन कर सकते हैं.
- Schedule पर क्लिक करके आप टाइम को schedule कर सकते हैं.
- शेयर स्क्रीन पर क्लिक करके, जिनके साथ आप मीटिंग कर रहे हैं, उनके साथ अपना मोबाइल स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.
- जब आप एक नया एकाउंट बना लेंगे, तो आपसे फिंगरप्रिंट ऐड करने को कहेगा. अगर आप ऐप्प को सिक्योर रखना चाहते हैं, तो फिंगरप्रिंट ऐड जरूर करे.
इस तरह आप ज़ूम ऐप्प को इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐड कांटेक्ट बटन पर क्लिक करके आप by ईमेल या फ़ोन नंबर ऐड कर सकते हैं.
ऐसे करने से आपके मोबाइल कांटेक्ट में जितने नंबर या ईमेल होंगे, अगर उन्होंने ज़ूम ऐप्प में sing up किया हुआ हैं, तो कांटेक्ट में लिस्ट दिखने लगेगा. नीचे की तरफ 4 ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
Meet & chat – इस ऑप्शन के जरिये आप डायरेक्ट चैटिंग कर सकते हैं. जिसके साथ आप ऑनलाइन मीटिंग कांफ्रेंस कर रहे हैं.
Meetings – मीटिंग्स पर क्लिक करके आप अपना मीटिंग id देख सकते हैं और जो मीटिंग चल रहा हैं, वो भी id देख सकते हैं.
Contact – यहाँ क्लिक करके आप अपना कांटेक्ट लिस्ट देख सकते हैं.
Setting – सेटिंग ऑप्शन में आप अपने मुताबिक सेटिंग कर सकते हैं.
ज़ूम ऐप्प के बेसिक प्लान में आप मैक्सिमम 100 लोगो से जुड़ कर सकते हैं. इसके साथ मैक्सिमम 40 मिनट तक बात कर सकते हैं. अगर आप 100 लोगो के ज्यादा और 40 मिनट से ज्यादा ऐप्प इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको एडवांस प्लान लेना होगा.
Zoom App किस देश का है
ज़ूम ऐप्प एक अमेरिकी कंपनी हैं और यह कंपनी सैन जोस, कैलिफोर्निया में हैं. ज़ूम ऐप्प का शुरुआत साल 2011 में हुआ था. इस ऐप्प को बनाने वाले नाम एरिक युआन हैं, जो एक इंजीनियर हैं. हालांकि ज़ूम ऐप्प 2011 में पूरा शुरुआत नही हुआ था. ये साल 2013 पूरे तरह वर्क करना चालू हो गया था. एरिक युआन सिस्को सिस्टम्स के प्रमुख इंजीनियर थे. जून 2014 में ज़ूम ऐप्प में 10 मिलियन यूजर हो चुके थे.
2020 तक आते – आते 67% की बढ़ोत्तरी हुई. 2020 में कोरोना काफी फैल गया था, ऐसे स्कूल, कॉलेज, मीटिंग्स घर में ही होने लगे. जिनको ज़ूम ऐप्प के बारे में नही था, उनको कोरोना महामारी के समय पता चला. सभी लोगो जुबान पर ज़ूम ऐप्प का नाम आ चुका हैं. जभी कोई मीटिंग होता तो, ज़ूम ऐप्प डाउनलोड करने के लिये लोगो कहा जाता था.
ज़ूम ऐप्प से पैसे कैसे कमाए
आपने सही पढ़ा ज़ूम ऐप्प से पैसे भी कमाये जा सकते हैं, अगर आपके नॉलेज हैं, तो. जो लोग टीचर हैं, वो ज़ूम ऐप्प से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिये टीचर स्टूडेंट को ऑनलाइन क्लास ले और बदले में पैसे ले. ज़ूम ऐप्प में ऑनलाइन क्लास देकर आप बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
Conclusion
अगर आप एक स्टूडेंट हैं, तो आपको जरूर ज़ूम ऐप्प इस्तेमाल करना चाहिए. लॉकडाउन में अभी स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन बंद हैं, जिसके कारण लोग ज़ूम ऐप्प का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में आपको ज़ूम ऐप्प डाउनलोड जरूर करना चाहिए. अगर आप एक टीचर हैं, तो आप ज़ूम ऐप्प के जरिये स्टूडेंट को ऑनलाइन क्लास दे सकते हैं. इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं. आने वाले फीचर में हो सकता हैं, सभी चीज़े ऑनलाइन हो जाए. इसीलिए अभी इस चीज़ का हैबिट बना ले. अब आप जान गए होंगे, Zoom Cloud Meetings App क्या हैं. अगर अभी इससे रिलेटेड कोई क्वेश्चन हैं, तो कमेंट करदे. मैं आंसर जरूर दूंगा.